रामनगर : नये बाईपास पुल पर रोडवेज और पिकअप में भिड़ंत, एक की मौत, कई घायल

0
1031

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : नये बाईपास पुल पर एक पिकअप और रोडवेज में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसके चलते जहां रोडवेज पुल से नीचे जा गिरी तो वहीं पिकअप वाहन पुल पर ही पलट गया। भिड़ंत में रोडवेज चालक की मृत्यु हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लोगों को सरकारी चिकित्सालय पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने रोडवेज चालक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

आपको बता दें कि क्षेत्र में लगातार एक्सीडेंट की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। आए दिन एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं जो कि चिंता का सबब बनी हुई है। तमाम प्रयासों के बाद भी लोग आखिर यातायात नियमों का पालन क्यों नहीं करते, यह एक सोचनीय प्रश्न है। एक्सीडेंट में अब तक कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं तो कई अपाहिज हो चुके हैं परंतु बावजूद इसके लोग यातायात नियमों का पालन करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here