यूपी से चालक को गोली मारकर अर्टिगा लूटकर फरार हुआ लुटेरा उधम सिंह नगर से गिरफ्तार

0
994
अर्टिगा लूटकर फरार हुआ लुटेरा उधम सिंह नगर से गिरफ्तार

रुद्रपुर (महानाद) : उत्तर प्रदेश में हुई लूट की घटना की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उधम सिंह नगर पुलिस व उत्तर प्रदेश की संयुक्त टीम ने लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि दिनांक 07.08.2022 को उधम सिंह नगर पुलिस को जनपद बिजनौर में अज्ञात बदमाश द्वारा वाहन संख्या एचआर-55 एबी 7795 के चालक को गोली मारकर उसके वाहन अर्टिगा को लूटकर भाग जाने की सूचना डीसीआर के माध्यम से प्राप्त हुई।

एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने घटनाक्रम के गम्भीरता को देखते हुए चैंकिंग के आदेश दिए थे। जिसके क्रम में चौकी बगवाड़ा क्षेत्रांन्तर्गत सघन चैकिंग के दौरान बगवाड़ा चौकी के सामने सड़क पर आज दिनांक 08.08.2022 को वाहन नंबर एचआर-55 एबी 7795 को बगवाड़ा पुलिस व यूपी पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही के दौरान वाहन को रोक कर आरोपी शुभदीप पुत्र सुमित्र सिंह निवासी गाये, रामपुर हीरा, थाना बण्डा, जनपद शाहजहांपुर को मय लूटे गए वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया एवं विधिक कार्यवाही के उपरांत जनपद बिजनौर पुलिस के कब्जे में सौंप दिया गया।