रोटरी क्लब काशीपुर ने किया वृक्षारोपण

0
539

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : रोटरी क्लब काशीपुर द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वार्ड नं 17, आवास विकास स्थित पार्क एवं केवीआर हॉस्पिटल में क्लब सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष रोटेरियन राजीव खरबंदा और सचिव उदित अग्रवाल ने सभी रोटरी सदस्यों का धन्यवाद किया और कार्यक्रम सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी से अपील की कि अपने नजदीक जहां भी सम्भव हो वहां वृक्षारोपण करें व उनकी पौधे बड़े होने तक देखरेख भी अवश्य करें।

कार्यक्रम में देवेन्द्र अग्रवाल, योगेश जिंदल, मनोज चौधरी, राहुल अग्रवाल, हरीश अरोरा, डॉ. केके अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, विकास अग्रवाल, कार्तिकेय तोमर, अतिन अग्रवाल, पारस मेहरोत्रा, डॉ. एके सिरोही, डॉ. कुशाल अग्रवाल, डॉ. तरुण सोलंकी, गौरव अग्रवाल, राजीव ठकराल, असित जैन एवं आशीष गोयल उपस्थित रहे।