रुद्रपुर : 10 अवैध तमंचों के साथ पति-पत्नी सहित तीन गिरफ्तार

0
331

विकास अग्रवाल
रुद्रपुर (महानाद) : पुलिस ने अवैध तमंचों व कारतूस के साथ पति-पत्नी सहित 3 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बता दें कि एसएसपी ऊधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जनपद ऊधम सिह नगर से लगती हुई अन्य जनपद व राज्य की विभिन्न सीमाओं पर बैरियर स्थापित कर निर्वाचन पर प्रभाव डालने वाले पदार्थाे अवैध मादक पदार्थाे व अवैध असलहा के सम्बन्ध में गहनता से चैकिंग करने हेतू आदेशित किया गया था।
उक्त आदेश का अनुपालन कराने के लिए एसपी सिटी व क्राइम द्वारा समय-समय पर दिशा-निर्देशन दिये गये। इसी के तहत सीओ सितारगंज के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में थाना पुलभट्टा से लगती हुई जनपद बरेली की सीमाओं के विभिन्न रास्तों पर बैरियर स्थापित कर अलग-अलग टीमों द्वारा अवैध मादक पदार्थाे व अवैध असलहों की बरामदगी हेतू गहनता से चैकिगं अभियान चलाये जाने के दौरान सीमाओं में कार्यवाही करते हुये आज 14/01/2022, शुक्रवार को एक स्लेटी रंग की ईको कार सं. यूपी 25 सीवाई 3696 आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा बैरियर लगाकर रोकने का प्रयास किया तो ईको कार चालक द्वारा कार को पीछे मोड़ कर भागने का प्रयास किया गया किन्तु पुलिस टीम ने ईको कार को भागने का मौका दिये बगैर बॉर्डर पर ही पकड़ लिया।
ईको कार में कार चालक के अतिरिक्त एक महिला व एक पुरुष सहित 3 व्यक्ति सवार थे जिनकी तलाशी में कुल 10 तंमचे व 22 कारतूस बरामद हुये। जिसे विधान सभा चुनाव को देखते हुये डिमांड होने पर किच्छा क्षेत्र में ऊचें दामों पर बेचने के लिए ले जा रहे थे। बरामदगी के आधार पर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना पुलभट्टा पुलिस टीम द्वारा एफआईआर सं. 08/2022 धारा 3/25ए एक्ट बनाम मतलूब खान आदि पंजीकृत किया गया।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1- मतलूब खान (37 वर्ष) पुत्र बुन्दन खान निवासी वार्ड नं. 06 मौहल्ला कागर, थाना शेरगढ़, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)।
2- राकेश कुमार (24 वर्ष) पुत्र जागन लाल निवासी कस्बा शेरगढ़, वार्ड नं. 01 थाना शेरगढ़ जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)
3- गीता देवी (24 वर्ष) पत्नी राकेश कुमार निवासी वार्ड नं. 01 कस्बा शेरगढ़ जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)
बरामदगीः
1-12 बोर के 03 तंमचे मय 14 कारतूस
2-315 बोर के 07 तंमचे मय 08 कारतूस
3 कुल 10 तंमचे व 22 कारतूस
4- एक ईको कार
5-03 अदद एंड्रायड मोबाइल फोन
6-10,700 रुपये
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष थाना पुलभट्टा राजेश पाण्डेय, एसआई अर्जुन गिरी, नीमा बोहरा, कां. ललित कुमार, महेन्द्र सिंह, हेमा मेहता तथा पीआरडी जवान राकेश कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here