रुद्रपुर : बाईक चोर गिरोह का सरगना अपने दो साथियों के साथ गिरफ्तार, 16 बाईकें बरामद

0
225

रुद्रपुर (महानाद) : थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने अंतर्राज्यीय शातिर बाईक चोर गिरोह के सरगना को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 16 बाईकें बरामद की हैं।

ामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि दिनांक 27-10-2023 को ट्रांजिट कैम्प जिला उधम सिंह नगर निवासी परिमल देव शर्मा ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि दिनांक 18-10-2023 को उसकी स्प्लेण्डर प्लस बाइक संख्या यूके06 एडी 4294 को अज्ञात चोर ने उसके 39, जी ब्लाक, वार्ड नं 3 के बाहर से चोरी कर लिया है। परिमल देवी की तहरीर के आधार पर धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मांमले की जांच एसआई प्रदीप पंत के सुपुर्द की गयी।

वहीं दिनांक 28-10-2023 को सी-24 ट्रांजिट कैम्प, वार्ड नं 03, थाना ट्रांजिट कैम्प, जिला उधम सिंह नगर निवासी मनोज कुमार दास पुत्र भूपाल चन्द दास ने तहरीर देकर बताया कि दिनांक 06-09-2023 को उसकी स्प्लेण्डर बाइक संत्रया यूके06एएन 8280 को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिा है। जिस पर तहरीर के आधार पर धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई ललित चौधरी के सुपुर्द की गयी।

थाना प्रभारी निरीक्षक सुदरम शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दिनांक 28-10-2023 को गैंग के सरगना धर्मपाल पुत्र निरंजन लाल निवासी ग्राम बरादूनवा अंटागौटिया थाना अमरिया जिला पीलीभीत को उसके दो साथियों मुकेश पुत्र तोले राम निवासी पौटा कलाँ, जिरनियाँ लालौरी खेड़ा, थाना बरखेड़ा, जिला पीलीभीत तथा अरुण पुत्र लालमन कश्यप निवासी मकान नं 227, वार्ड नं 04, बीएसएनएल टावर के पास, थाना माधोटांडा, जिला पीलीभीत को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश राज्य में विभिन्न स्थानों से चुराई गयी कुल 16 बाइकें बरामद की गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here