रुद्रपुर ब्रेकिंग : एसएसपी ने किये 39 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर

0
2403

रुद्रपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने गैर जनपद से स्थांनातरण पर आए 35 कांस्टेबल व 04 महिला कांस्टेबल का ट्रांसफर कर दिया है।

बलवंत सिंह को पुलिस लाइन से थाना रुद्रपुर, गिरीश लाल को पुलिस लाइन से थाना रुद्रपुर, हयात चंद्र को पुलिस लाईन से थाना रुद्रपुर, हेमलता को पुलिस लाइन से थाना रुद्रपुर, जगदीश चंद्र सिंह को पुलिस लाइन से थाना खटीमा, देवेंद्र सिंह दिगारी को पुलिस लाइन थाना खटीमा, मनोज कुमार को पुलिस लाइन से थाना खटीमा भेजा गया है।

भवान सिंह को पुलिस लाइन से थाना झनकईया, अजीत कुमार को पुलिस लाइन से झनकईया, रणजीत राम आर्य को पुलिस लाईन से थाना बाजपुर, दीपक सिंह नेगी को पुलिस लाईन से सितारगंज, राजेंद्र रौतेला को पुलिस लाइन से थाना सितारगंज, राजेंद्र गोस्वामी को पुलिस लाइन से थाना सितारगंज, संतोष कुमार यादव को पुलिस लाईन से थाना सितारगंज , दरबान सिंह को पुलिस लाइन से थाना सितारगंज भेजा गया है।

गणेश कुमार को पुलिस लाइन से थाना दिनेशपुर, श्यामसुंदर बिष्ट को पुलिस लाईन से थाना दिनेशपुर, दीपक सक्ता को पुलिस लाइन से थाना दिनेशपुर, मनोज मेहरा को पुलिस लाईन से थाना पुलभट्टा, महेश चंद को पुलिस लाईन से थाना पुलभट्टा, चरण सिंह को पुलिस लाइन से थाना पुलभट्टा, हेमा सुयाल को पुलिस लाईन से थाना पुलभट्टा भेजा गया है।

सविता टम्टा को पुलिस लाईन से थाना पंतनगर, अशोक कुमार को पुलिस लाईन से थाना पंतनगर, मोहन सिंह रावत को पुलिस लाईन से थाना पंतनगर, राजेंद्र सिंह को पुलिस लाईन से थाना पंतनगर, पंकज रावत को पुलिस लाइन से थाना जसपुर, कैलाश जोशी को पुलिस लाइन से थाना जसपुर, मदन सिंह धामी को पुलिस लाईन से थाना नानकमत्ता, चंदन सिंह बिष्ट को नानकमत्ता, विक्रम सिंह पुलिस लाईन से थाना नानकमत्ता, दिनेश तिवारी को पुलिस लाईन से थाना नानकमत्ता, जयशंकर टम्टा को पुलिस लाईन से थाना नानकमत्ता भेजा गया है।

विजय गोस्वामी को पुलिस लाइन से थाना ट्रांजिट कैंप, शिशिर शाह को पुलिस लाइन से थाना ट्रांजिट कैंप, मोहन सिंह बोरा कोपुलिस लाईन से थाना गदरपुर, लक्ष्मण कुमार को पुलिस लाईन से थाना गदरपुर, कुंदन सिंह को पुलिस लाईन से गदरपुर तथा गायत्री कार्की को पुलिस लाईन ने थाना गदरपुर भेजा गया है।