रुद्रपुर : मांगी 20 करोड़ की रंगदारी, पुलिस ने पहुंचाया बड़े घर

0
596

विकास अग्रवाल
रुद्रपुर (महानाद): एक व्यापारी से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़े घर पहुंचा दिया।

बता दें कि झगझौर फार्म, शिमला पिस्तौर, रुद्रपुर निवासी मौ. फारुख अहमद पुत्र स्व. चौ. रईस अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन कर 20 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी तथा न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। जिस पर पुलिस ने मौ. फारुख को सुरक्ष मुहैया कराते हुए कोतवाली रुद्रपुर में धारा 384/506 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत करते हुए मामले की जांच चौकी प्रभारी बगवाड़ा, कोतवाली रुद्रपुर एसआई अशोक कांडपाल के सुपुर्द की गई।

घटना के शीघ्र अनावरण व त्वरित कार्रवाई हेतु एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार एएसपी रुद्रपुर, सीओ रुद्रपुर के कुशल मार्गदर्शन व दिशा निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा प्रभारी एसओजी से संपर्क कर वादी द्वारा बताए गए फोन नंबर की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सुरागरसी व पतारसी की गई तथा कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त अभियान में दिनांक 17.07.2022 को फिरौती मांगने वाले व्यक्ति परब सिद्धू उर्फ प्रभजोत सिद्धू (23 वर्ष) निवासी ग्राम ग्वारी गोटिया, हरिहर भारूवा, पोस्ट ऑफिस पचपेड़ा, थाना व तहसील बहेड़ी, जिला बरेली उत्तर प्रदेश को घटना में प्रयुक्त मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।