सभी एसओ रखें ध्यान, क्षेत्र में न हो पाये अवैध काम : एसएसपी

0
101

रुद्रपुर (महानाद) : एसएसपर ऊधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के सभी अधिकारियों/थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर सभी थानाध्यक्षों को निम्न दिशा निर्देश दिए –

1- सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए ओवर लोड, ओवर स्पीड व मोटरसाइकिल में तीन सवारी, बिना हेलमेट, नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ अधिक से अधिक एमबी एक्ट अंतर्गत कार्यवाही की जाए।
2- कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी है, अतः सभी लोगांे से कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाएंगे।
3- सभी थानाध्यक्ष ध्यान रखें की उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध कार्य न होने पाए।
4- बाहरी संदिग्ध, स्थानीय संदिग्ध, नशेड़ी व पेरोल पर आए लोगों पर कड़ी नजर रखी जाए।
5- बॉर्डर पर वाहनों की लगातार चेकिंग करेंगे। बॉर्डर पर जो व्यक्ति कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं उन्हें जनपद के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा व उत्तराखंड शासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार कोरोना निगेटिव रिपोर्ट वाले व्यक्तियों को ही जनपद के अंदर प्रवेश दिया जाएगा।
6- प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी पुलिस को देने हेतु अनुरोध करेंगे।
7- ट्रैफिक की जिम्मेदारी थाना प्रभारी की होगी। किसी भी प्रकार का कोई जाम ना लगने पाए ।
8- डीजीपी अशोक कुमार के 4 प्रमुख बिंदु – साइबर, ड्रग्स महिला संबंधी अपराध व ट्रैफिक पर प्रभावी कार्यवाही की जाए।
9-साइबर अपराध में विवेचक स्वयं जाएंगे व प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।
10- ड्रग्स बेचने वालों पर प्रभावी कार्यवाही की जाए, इसकी चैन तोड़ी जाए।
11- महिला संबंधी अपराधों पर तय समय में जांच पूर्ण कर ली जाए।
12- रोड एक्सीडेंट रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जनपद में यदि रोड एक्सीडेंट कम करने है तो लोगों को अधिक से अधिक हेलमेट पहनने हेतु प्रेरित किया जाए।
13- स्थानीय संदिग्ध व्यक्तियों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की जाए।
14- धार्मिक स्थलों को चिन्हीकरण कर वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक कर लिया जाए। यदि कैमरे नहीं है तो कैमरे लगवाये जाएं।
15- धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इस संबंध में जल्द ही क्लीन स्वीप अभियान चलाया जाएगा।
16- किसी भी प्रकार का साम्प्रदायिक विवाद नहीं हो इसके लिए पहले से चली आ रही परंपरा का पालन कराया जाय। किसी भी धार्मिक यात्रा पर नया रुट न बनाया जाए।
17- पेंडिंग विवेचनाओं/प्रारंभिक जांच/प्रार्थना पत्र को जल्द से जल्द तय समय पर निपटाएं।
18-जनता के साथ मधुर व्यवहार बनाया जाए व जहां तक हो समस्या का मौके पर ही निवारण किया जाए । किसी भी प्रकार का अपराध होने पर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेंगे।
19- थाना प्रभारी अपने समस्त स्टाफ की निगरानी रखेंगे।
20- वर्तमान में हनी ट्रैप के मामले बढ़ रहे हैं इसके प्रति सबको जागरूक करेंगे।

उधर, मासिक अपराध गोष्ठी में एसओजी प्रभारी एसआई कमलेश भट्ट को जनपद में हुए विभिन्न केसों के अनावरण हेतु ‘एम्प्लॉय ऑफ द मंथ’ चुना गया। इसके अतिरिक्त कां. किशोर रौतेला पंतनगर एयरपोर्ट द्वारा किच्छा गोलीकांड में अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई व कां. गिरीश सिंह व कुलदीप सिंह वर्तमान तैनाती थाना किच्छा के द्वारा पंतनगर कार लूट के मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। जिन्हें एसएसपी दलीप सिंह कुंवर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी सिटी ममता वोहरा, एसपी क्राईम मिथिलेश सिंह, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here