सड़क निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठे पूर्व विधायक रणजीत रावत

0
75

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : ग्राम मालधनचौड़ में सड़क निर्माण को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ टूटी-फूटी सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया।

बता दें कि कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण मालधन चौड़ के हाथी डंगर में काफी समय से टूटी-फूटी सड़क निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठे।

ग्रामीणों ने कहा कि मालधन चौड़-हाथी डंगर मोटर मार्ग काफी लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। इस सड़क में कई जगह दो-दो फीट गहरे गड्ढे भी हो चुके हैं। इस सड़क से गुजरने वाले लोगों को अपने गांव आने-जाने व रामनगर जाने के लिए घंटो का समय लगता है। ग्रामीण कई बार इस सड़क निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन कर चुके हैं लेकिन सरकार ग्रामीणों की इस समस्या के समाधान को लेकर पूरी तरह मौन बैठी हुई है। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़क के कारण यहां से उड़ने वाली धूल से भी प्रदूषण फैला है तथा ग्रामीणों में बीमारी का खतरा भी बना हुआ है।

इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की मूलभूत समस्याओं का समाधान करने को लेकर पूरी तरह खामोश बैठी है तथा जनता की जनहित की मांगों को लगातार नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने कहा कि इस सड़क के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो वही कई दुर्घटनाएं भी घट चुकी हैं, लेकिन सरकार पूरी तरह मौन बैठी है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने जनहित में इस सड़क का कार्य शुरू नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य किशोरी लाल, ब्लॉक अध्यक्ष मालधन ओमप्रकाश, नगर अध्यक्ष डीसी हर्बोला, शंकर लाल, नारायण लाल, सुरेंद्र कुमार, देवेंद्र चंदोला, मनोज चंदोला, महेंद्र आर्य, प्रमोद कुमार, दिनेश लोहनी, अनिल अग्रवाल खुलासा, क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल कांडपाल, अतुल अग्रवाल, हरी प्रिया सती, बीना रावत, ममता आर्य, अजय मेहता, तारा बेलवाल, रमेश रावत, मनोज चंदोला, प्रेम जैन, कुन्दन नेगी, मौहम्मद रिजवान, हरदीप सिंह, सरताज अली, सुन्दर आर्या, राकेश सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here