सफलता : जीआरपी के हत्थे चढ़े तीन फर्जी रेल कर्मचारी

0
544

मेरठ (महानाद) : जीआरपी पुलिस ने तीन फर्जी रेलवे कर्मचारियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जीआरपी थाना मेरठ सिटी के प्रभारी निरीक्षक विजयकांत सत्यार्थी ने एसपी रेलवे अर्पणा गुप्ता के मार्गदर्शन व सीओ सुदेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एसआई अशोक कुमार वर्मा, हैड कॉंस्टेबल प्रवीण कुमार, ब्रजपाल सिंह व कॉंस्टेबल अमरनाथ के साथ मिलकर रेलवे के 3 फर्जी कर्मचारियों आशीष कुमार पुत्र जगपाल निवासी रसूलपुर जाटान, थाना शाहपुर, जिला मुजफ्फरनगर, अनुज कुमार पुत्र विजयपाल निवासी रामड़ा, थाना सिनौली खुर्द, जिला पानीपत, हरियाणा तथा भोला पुत्र जिले सिंह निवासी रामड़ा, थाना सिनोली खुर्द, जिला पानीपत, हरियाणा को गिरफ्तार किया है। उक्त तीनों लोग फर्जी आईडी कार्ड लेकर रेलवे कर्मचारी बने हुए थे।

पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्हें ये आईडी कार्ड दीपक नाम के व्यक्ति ने दिए थे। दीपक ने खुद को डीआरएम ऑफिस दिल्ली का कर्मचारी बताया था। दीपक ने उनसे कहा था कि इस आईडी के कारण रेलवे में कहीं नही पकड़े जाओगे और मेरठ जाकर अपनी नौकरी ज्वाइन कर लो। तीनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here