साहब! साले की पत्नी मुकदमें में फंसाने की देती है धमकी, करो कार्रवाई

0
1229

काशीपुर/देहरादून (महानाद): एक युवक ने एसएसपी उधम सिंह नगर को पत्र लिखकर अपने साले की पत्नी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

रॉक वैली रेजिडेंसी, देहरादून निवासी विशाल सहगल पुत्र राधेश्याम सहगल ने एसएसपी उधम सिंह नगर को शिकायती पत्र भेजकर अपने साले और उसकी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायती पत्र में विशाल सहगल ने कहा कि उसका साला रवि कुमार और उसकी पत्नी मनीषा अपना घर कॉलोनी, कुंडेश्वरी रोड, काशीपुर में रहते हैं। उसका साला आधार फाइनेंस कंपनी में काम करता है। वह शराब पीकर देर रात तक घर पर आता है और अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता है जिससे उसकी पत्नी बेहद परेशान रहती है। पति पत्नी आपसी के झगड़े के चलते मेरे साले की पत्नी मेरे परिवार से व मेरे साढू विकास खेड़ा के परिवार से रंजिश रखती है और आए दिन फोन पर अभद्र व्यवहार करती है और धमकी देती है कि अगर तुमने अपने साले को नहीं समझाया तो मैं तुम दोनों को और तुम्हारे परिवार वालों को मुकदमे में फंसा दूंगी और जेल करवा दूंगी।

विशाल सहगल ने एसएसपी और थानाध्यक्ष आईटीआई को शिकायती पत्र भेजकर कहा कि वर्तमान में उसका और उसके साले रवि कुमार का आपस में कोई संबंध नहीं है और न भविष्य में कभी होगा। इनके आपसी झगड़े में कोई भी अप्रिय घटना होती है तो उससे उसका कोई वास्ता नहीं होगा।