सैनिक कालोनी के पास नहर में पड़ा मिला लापता पप्पू पैट्रिक का शव

0
119

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : दो दिन पूर्व धर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता डिपोकर्मी का शव प्रतापपुर चौकी क्षेत्र में सैनिक कॉलोनी के पास स्थित नहर में पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया।

बता दें कि एडलीना पैट्रिक पत्नी पप्पू पैट्रिक निवासी आरटीएस हेमपुर, चांदपुर रेलवे कॉलोनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति पप्पू पैट्रिक (50 वर्ष) हेमपुर डिपो में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं और विगत 15 जुलाई को दोपहर लगभग 2 बजे हाई ब्लड प्रेशर के कारण अचानक घर से कहीं चला गया। घटना वाले दिन उसके पति ने घर से निकलने के बाद कुछ दूर पर एक बाईक चालक से लिफ्ट ली और प्रतापपुर की और चले गये। इसके बाद वह घर नहीं लौटे। उसने तमाम जगहों पर उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिले।

पुलिस ने मामले की गुमशुदगी दर्ज कर पप्पू पैट्रिक की खोजबीन शुरु की। इस बीच सैनिक कालोनी के पास नहर में एक लावारिश शव पड़ा होने की सूचना मिली। जिसकी पहचान पप्पू पैट्रिक के रूप में की गई।

मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। मृतक के एक पुत्र व दो पुत्रियां है। एक पुत्री की शादी हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here