काशीपुर : नगर निगम द्वारा 2% दाखिल खारिज शुल्क तथा कूड़ा शुल्क लेने के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

0
140

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आज नगर निगम प्रांगण में काशीपुर की विभिन्न समस्याओं को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन के दौरान बोलते हुए महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने कहा कि महानगर की जनता तमाम परेशानियों से जूझ रही है। काशीपुर की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कांग्रेस नेता संदीप सहगल ने कहा कि क्षेत्र के विकास के नाम पर भाजपा विधायक द्वारा पिछले 20 वर्षों से काशीपुर को जिला बनाने का झुनझुना क्षेत्रीय जनता को दिया गया है। विकास के नाम पर विधायक चीमा जीरो साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने वर्तमान अंतिम कार्यकाल में विधायक निधि कागजी कार्रवाई में दर्शाई गई है। परंतु जमीनी स्तर से जनता क्षेत्र की जर्जर सड़कों की हालत विभिन्न पार्काे एवं सरकारी भवनों की हालत देख रही है।

उन्होंने कहा कि काशीपुर नगर निगम द्वारा नाजायज रूप से लिया जा रहा 2% दाखिल खारिज शुल्क तत्काल समाप्त किया जाये। घर-घर से कूड़ा उठाने वाली गाड़ी नाजायज रूप से शुल्क ले रही है। 40 वार्डों में कुछ वार्ड ऐसे भी हैं। जहां संविदा पर कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। वह प्रत्येक घर से 40 से 50 रुपये एक परिवार के एक सदस्य से ले रहे हैं। जो कि मध्यमवर्गीय परिवारों पर बोझ के समान है। उधर कूड़ा उठाने वाली गाड़ी भी उन परिवार वालों से 50 रुपये या अधिक शुल्क जबरदस्ती ले रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह लोग नागरिकों द्वारा शुल्क न देने पर अपनी हठधर्मिता पर उतर जाते हैं। जिससे निगम प्रशासन की खोखली नीतियों का खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। यह प्रथा तत्काल बंद हो।

वक्ताओं ने कहा कि विगत कई सालों से नवनिर्मित फ्लाई ओवर के पास सर्विस रोड जर्जर स्थिति में होने के कारण बरसात का पानी भी भर जाता है। उबड़ खाबड़ होने के कारण तमाम लोग इस रोड पर चोटिल भी हुए हैं। व्यापारियों का भी काफी नुकसान हुआ है। आरओबी के निर्माण के साथ ही जर्जर अवस्था वाली रोड को भी शीघ्र ठीक करवाया जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो जनता के साथ कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता भाजपा के जनप्रतिनिधियों एवं सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होगा जिसका खामियाजा सत्ता में बैठे लोगों को भुगतना पड़ेगा।

धरना प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता विमल गुड़िया, त्रिलोक सिंह अधिकारी, सचिन नाडिग एडवोकेट, महेंद्र बेदी, मुशर्रफ हुसैन, नितिन कौशिक, रवि ढींगरा, राजू छीना, अब्दुल कादिर, ताहिर खान, मंसूर अली मेफेयर, अफसर अली, शादाब चौधरी, मिर्जा अजीम बेग, राकेश नरूला, प्रभाकर शर्मा, मौहम्मद जुबेर, फिरोज हुसैन, नौशाद हुसैन, मौहम्मद खालिद, टीका सिंह सैनी, मनोज पंत आदि तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

धरना प्रदर्शन के पश्चात एक ज्ञापन मेयर उषा चौधरी को दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here