सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : संगीत विद्यालय में संगीत (Music) सीख रही छात्रा (Student) ने संगीत टीचर (Music Teacher) पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए पुलिस (Police) को तहरीर सौंपी, जिस पर कार्रवाई करते हुए संगीत टीचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ग्राम गौजानी की एक छात्रा (Student) ने पुलिस (Police) को तहरीर देकर बताया कि वह रामनगर के लखनपुर स्थित स्वर साधना संगीत विद्यालय (Music School) में पिछले 4 वर्षों से संगीत की शिक्षा ले रही है। बृहस्पतिवार को जब वह विद्यालय में कमरे के अंदर अकेली बैठी थी तभी विद्यालय के संचालक जो उसके संगीत टीचर हैं, वहां आये और उन्होंने उसे गाना सुनाने के लिए कहा। जब उसने गाना (Song) सुनाया तो उसके बाद अध्यापक द्वारा उसे गलत तरीके से छूते हुए अश्लील हरकतें की गई। छात्रा ने ऐसा करने से मना करते हुए टीचर से कहा कि मुझे अच्छा नहीं लग रहा है और मैंने उनसे दूर जाने की कोशिश की तो अध्यापक ने छात्रा से गले लग जाने की बात करते हुए उसके साथ जबरदस्ती करनी शुरू कर दी।
छात्रा ने तहरीर में बताया कि जब आरोप है कि वह किसी तरह अपनी जान छुड़ाकर वहां से भागी और उसने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। जब संगीत टीचर के बेटों को उन्होंने इसकी जानकारी दी तो टीचर के बेटे द्वारा उसे जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर धमकाया गया।
मामले में जानकारी देते हुए कोतवाल (Police Inspector) अबुल कलाम (Abul Kalam) ने बताया कि छात्रा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी संगीत टीचर के खिलाफ धारा 354 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। छात्रा का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाएगा।