काशीपुर : चिकित्सा के क्षेत्र में संजीवनी हॉस्पिटल के पूर्ण हुए 6 वर्ष

0
705

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : मुरादाबाद रोड स्थित संजीवनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने क्षेत्र में रोगियों को मुनासिब दामों में चिकित्सा संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए आज अपने 6 वर्ष पूरे कर लिए। इस अवसर पर हॉस्पिटल में केक काटकर आत्मीय भाव से रोगियों की सेवा करने का संकल्प लिया गया। हॉस्पिटल में निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया।

हॉस्पिटल के एमडी मुकेश चावला ने कहा कि समय-समय पर हॉस्पिटल में इस तरह के आयोजन किये जाते हैं। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहने की बात कही। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में कैथ लैब और ब्लड बैंक भी जल्द स्थापित किया जाएगा। जल्दी ही हॉस्पिटल को और विस्तृत रूप दिया जाएगा ताकि लोगों को बहुत कम दामों में सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिल सकें।

इस अवसर पर पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, जसपुर से कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान, भाजपा नेता दीपक बाली सहित दर्जनों ग्राम प्रधानों और जनप्रतिनिधियों ने संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के एमडी मुकेश चावला मनीष चावला और अस्पताल टीम को सफलतापूर्वक 6 वर्ष पूर्ण करने पर बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here