विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आयुष्मान योजना में मरीजों का निःशुल्क इलाज करने के लिए मुरादाबाद रोड स्थित संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को आयुष्मान भारत योजना में गुणवत्ता प्रमाणन में कांस्य पदक मिला है।
इस बारे में जानकारी देते हुए संजीवनी हॉस्पिटल के एमडी मुकेश चावला ने बताया कि नेशनल हेल्थ अथॉरिटी एवं क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से यह सम्मान हॉस्पिटल को दिया गया है। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में रोगियों को बेहतर उपचार एवं उनके तीमारदारों को दी जाने वाली हरसंभव सुविधाओं के साथ ही क्वालिटी बेस साफ-सफाई स्टाफ की सरलता एवं कार्य कुशलता को दृष्टिगत रखते हुए दिये गए इस सम्मान के लिए हास्पिटल नेशनल हेल्थ अथॉरिटी एवं क्वालिटी काउंसलिंग ऑफ इंडिया का आभारी है।
कांस्य पदक मिलने पर संचालक राजकुमार गुम्बर, मनीष चावला, डॉ. जतिन गर्ग, डॉ. सुधा पाटनी, डॉ. अमृत राजे, डॉ. मुजफ्फर इकबाल, डॉ. विभोर अग्रवाल, डा. अरुण जैन, डॉ. सौरभ शर्मा, डॉ. अजीत, डॉ. क्रांति, डॉ. शालिनी शर्मा के अतिरिक्त मनोज बाठला, रुचि शर्मा, शिवानी शर्मा, आयुष गर्ग, विनय, गुरदेव गांधी, रूबी, हेमा राणा, नाजिश, पूजा, मनीष शर्मा, राजन, दीप्ति, जया समेत समस्त स्टाफ ने एनएचए का आभार जताया है।