काशीपुर (महानाद) : कोरोना महामारी के दौरान जब पूरा देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है वहीं कोरोना वॉरियर्स अपनी जान को जोखिम में डालकर मरीजों के इलाज में जुटे हुए हैं। वे न केवल मरीजों को दवा और इलाज मुहैया करा रहे हैं, बल्कि तरह-तरह से उनका हौसला भी बढ़ा रहे हैं। इलाज के दौरान किसी मरीज का जन्मदिन आने पर ये हेल्थ वर्कर्स अस्पताल में ही केक काट कर उसका जन्मदिन मना कर उसकी हौंसला अफजाई भी कर रहे हैं ।
मुरादाबाद रोड स्थित संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रबंधक मुकेश चावला ने बताया कि किसी भी मरीज को दवा और इलाज के साथ-साथ हौंसलाअफजाई भी बेहद जरूरी है। जिसके बेहतर परिणाम मिलते हैं। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती नैनीताल निवासी एक व्यक्ति का जन्मदिन था। जिसपर पीपीई किट पहन और मास्क लगाए डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी ने केक काट कर उसका जन्मदिन मनाया। हाॅस्पिटल स्टाफ ने ‘बार-बार ये दिन आए’ गाते हुए मरीज को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की।
बता दें कि इससे पूर्व भी कई भर्ती मरीजों का जन्मदिन और शादी की सालगिरह का सेलिब्रेशन संजीवनी हॉस्पिटल द्वारा किया गया है।