संस्कार भारती ने गुरु पूर्णिमा पर किया नटराज पूजन एवं कला साधक सम्मान का आयोजन

0
275

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : संस्कार भारती काशीपुर इकाई द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर नटराज पूजन एवं कला साधक सम्मान का आयोजन आस्थान आइसेट, जसपुर खुर्द रोड, काशीपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्धकला साधक मदन मोहन पंत रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री कपिल अग्रवाल ने किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा भगवान नटराज के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर संस्कार भारती के ध्येय गीत के साथ हुआ। इस अवसर पर संस्कार भारती की सदस्या अनुश्री भारद्वाज द्वारा सरस्वती वंदना, संगीत विधा संयोजक भोला दत्त पाण्डेय द्वारा गणेश वंदना एवं मनोज पंत द्वारा सरस्वती स्तुति कर कार्यक्रम का संगीतमय आरंभ हुआ।

इस उपलक्ष्य में मुख्य वक्ता के रुप में उपस्थित संस्कार भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रभाकर सारस्वत ने गुरु पूर्णिमा व नटराज पूजन के महत्व पर अपने विचार रखते हुए बताया कि संस्कार भारती गुरु पूर्णिमा पर सभी कलाओं के ज्ञाता भगवान नटराज यानि शिव का पूजन कर इसे उत्सव के रुप में मनाती हैं। उन्होंने इस पर विचार रखते हुए आगे बताया की शिव के डमरु से ही सभी स्वर व ताल का उद्गम हुआ है और शिव का नटराज स्वरुप नृत्य की सभी कलाओं को समाहित करता हैं।

इसके उपरांत संस्कार भारती का विशेष कार्यक्रम कला साधक सम्मान रहा जिसमें काशीपुर क्षेत्र के वरिष्ठ कला साधक व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मदन मोहन पंत को उनके विगत 64 वर्षाे के बैठकी होली में योगदान के लिए ‘कला साधक’ के रुप में सम्मानित किया। 84 वर्ष के मदन मोहन पंत ने 20 वर्ष की आयु से होली गायन शुरु किया। वे काशीपुर क्षेत्र के अलावा कुमाऊँ के विभिन्न नगरों मे जाकर होली गायन करते हुए आये हैं। अपनी संस्कृति व कला से विशेष लगाव होने के कारण वे लंबे समय तक रामलीला से भी जुड़े रहे। उन्हीं से प्रेरणा लेकर उनके सुपुत्र मनोज पंत भी होली गायन के साथ-साथ काशीपुर की रामलीला में श्रीराम तथा अन्य कई पात्रों की भी भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम के अंत में इकाई अध्यक्ष सुशील पाठक ने कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि गुरु और शिक्षक के महत्व को आने वाली पीढ़ी को समझाने के लिए यह पर्व आदर्श है। गुरु का आशीर्वाद सबके लिए कल्याणकारी व ज्ञानवर्द्धक होता है, इसलिए इस दिन गुरु पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए।

इस अवसर पर प्रांतीय कोषाध्यक्ष अभिषेक पाठक, इकाई उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र शर्मा, इकाई कोषाध्यक्ष पंकज शर्मा, इकाई सदस्य अंबरीश गर्ग, शेष कुमार सितारा, केएस कपूर, सर्वेश यादव, पंकज अग्रवाल, राजू तोमर, मंजुल मिश्रा, रेखा सक्सेना, पायल अग्रवाल, डॉ. रीता सचान, पूजा अग्रवाल गुप्ता, डॉ. पुष्पा धामा, ज्ञानेन्द्र जोशी, अखिल पाठक, त्रिलोक अधिकारी आदि उपस्थित रहे।