सपा सांसद आजम खां के जौहर ट्रस्ट के हर मेंबर पर दर्ज हैं 30 मुकदमें

0
134

शिशिर भटनागर
रामपुर (महानाद)  : कानून के शिकंजे में फंसे सपा सांसद आजम खां के साथ-साथ जौहर ट्रस्ट के मेंबरों पर भी मुकदमें दर्ज हैं। ट्रस्ट के हर मेंबर पर कम से कम 30 मुकदमें दर्ज हैं। और पुलिस इनके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है।

बता दें कि मौहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी आजम खां का ड्रीम प्रोजेक्ट है और वे इसके संस्थापक होने के साथ ही कुलाधिपति भी हैं। यूनिवर्सिटी का संचालन मौलाना मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट करता है। इस ट्रस्ट में आजम खां अध्यक्ष हैं तो उनकी पत्नी एवं विधायक डॉ. तजीन फात्मा सचिव हैं। उनकी बहन निखत अफलाक कोषाध्यक्ष हैं, जबकि उनके दोनों बेटे अब्दुल्ला और अदीब मेंबर हैं। ट्रस्ट के अन्य मेंबर भी आजम खां के करीबी हैं।

ट्रस्ट में कुल 11 सदस्य थे, जिनमें एक की मृत्यु हो चुकी है। इन सभी लोगों पर जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीनें कब्जाने के 30 मुकदमेें दर्ज किये गये गए हैं। वर्ष 2019 में अजीमनगर थाने में दर्ज हुए इन मुकदमों में पहले आजम खां ही नामजद किये गये थे, लेकिन फिर पुलिस की जांच में सभी मेंबरों के नाम प्रकाश में आने के बाद इन लोगों पर भी मुकदमें दर्ज किये गए।

रामपुर के एसपी शगुन गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीनें कब्जाने के मामले में 30 मुकदमें दर्ज किये गये थे। इनमें सांसद आजम खां को नामजद किया गया था। लेकिन, जांच के दौरान पता चला कि जौहर यूनिवर्सिटी का संचालन जौहर ट्रस्ट करता है। इसीलिए ट्रस्ट के सभी सदस्यों को इन मुकदमों में आरोपी बनाया गया। पुलिस ने सभी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। अब सभी मुकदमे अदालत में विचाराधीन हैं।

आजम खां और उनके परिवार के सदस्यों के अलावा विधायक नसीर अहमद खां, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सलीम कासिम, मुश्ताक अहमद सिद्दीकी, मेरठ के जेडआर सिद्दीकी तथा सीतापुर के मुहम्मद फसीह जैकी ट्रस्ट के सदस्य हैं। राज्यसभा सांसद रहे भोपाल के मुनव्वर सलीम भी ट्रस्ट के सदस्य थे लेकिन उनकी मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here