सावधान काशीपुर : बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमित, कल 14 जनवरी को यहां लगेगी वैक्सीन

0
329

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। आज क्षेत्र में 95 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वहीं, रुद्रपुर में 156, बाजपुर में 13, जसपुर में 10, गदरपुर में 17, खटीमा में 27, किच्छा में 27 तथा सितारगंज में 21 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वहीं कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी ने बताया कि 
कल दिनांक 14/01/22 को निम्न शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्रों में 15+ *एवम 18+45+एवम 60+ को कोवैक्सिन की प्रथम व द्वितीय डोज़ एवं कोवीशील्ड द्वितीय डोज़; 60+गंभीर बीमारी से पिड़ित नागरिकों प्रिकॉशन (बूस्टर) डोज़ टीकाकरण सत्र – आयोजित किया जा रहा हैं
1. कोवीशील्ड/ कोवैक्सिन/ बूस्टर डोज़
1. लक्ष्मण दत्त भट्ट सरकारी अस्पताल काशीपुर
2. UPHC अल्लीखां काशीपुर
3. UPHC महेशपुरा काशीपुर
4. अग्रवाल सभा काशीपुर
5. सूर्या बॉर्डर काशीपुर
6. अलीगंज बॉर्डर काशीपुर
7.पीएचसी नारायण नगर काशीपुर
8. एपीएचसी ढकिया काशीपुर
9. एपीएचसी परमानंदपुर काशीपुर
10. एपीएचसी महुआखेड़ा गंज काशीपुर
11. नारायण नगर कोवैक्सिन मोबाइल टीम काशीपुर
काशीपुर में आज हुए वैक्सीनेशन की रिपोर्ट –
KASHIPUR FINAL REPORT 13-01-2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here