सावधान : काशीपुर में आज मिले 86 कोराना पॉजिटिव, कल मिले थे 74, उधम सिंह नगर में 329

0
206

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आज काशीपुर में 86 लोगों की कोराना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं उधम सिंह नगर में 329 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं।
वहीं, कल बुधवार को काशीपुर में 74 तो उधम सिंह नगर में 225 लोगों की कोराना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
आज उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में 30, बाजपुर में 20, गदरपुर में 2, काशीपुर में 74, खटीमा में 28, किच्छा में 36 तथा सितारगंज में 35 लोगों की कोराना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वहीं, कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी ने जनता से अपील की है कि घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य पहनें। अपने हाथों को लगातार धोते रहें। सैनेटाइजर का उपयोग करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अनावश्यक रूप से घर के बाहर न निकलें। सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार आदि लक्षण दिखने पर अपना टेस्ट करायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here