spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

सावधान उधम सिंह नगर : आगामी 15 दिनों में तेजी से फैल सकता है कोरोना का संक्रमण, डीएम ने उपजिलाधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

रुद्रपुर (महानाद) : कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित वीसी हॉल में जनपद के सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
डीएम पंत ने कहा कि आने वाले 15 दिनांे में संक्रमण बहुत तेजी से फैल सकता है इसलिए अभी से जनपद के प्रमुख अस्पताल काशीपुर, रुद्रपुर व खटीमा में अलग से कोविड वार्ड आरक्षित कर लें। ये अस्पताल पूर्ण रूप से फंक्शनल होने चाहिए। कोविड वार्ड का प्रवेश व निकासी द्वार अलग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड हेतु एंबुलेंस अलग से आरक्षित रखी जाए। कोविड वार्डाे में आवश्यक उपकरण चालू अवस्था में हों तथा दवाईयां, मास्क, पीपीई किट, ऑक्सीजन, खाने की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड वार्ड हेतु निर्धारित मात्रा में स्टाफ रखना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि कोविड वार्डाे हेतु वॉलिन्टियर भी नियुक्त करें जो मरीजों तथा उनके तीमारदारों को सहयोग कर सकें। उन्हांेने कहा कि सभी स्वास्थ्यकर्मी एन 95 मास्क तथा पीपीई किट अवश्य पहनें। सुरक्षा हेतु सभी अस्पतालों में सीवीटीवी कैमरे लगाये जाएं। मरीजों के तीमारदारों हेतु मरीजांे से मिलने व बात करने के लिए इंटरकॉम व वीडियो कॉल की व्यवस्था करें। उन्हांेने कहा जहां पर कोविड संक्रमण के केस आ रहे हैं, वहां पर अपने विवेक के अनुसार कंटेनमेंट जोन बनायें। कंटेनमेंट जोन का एरिया कम से कम रखें और उन कंटेनमेंट जोन के परिवारों को आवश्यक सामान, राशन, पानी, दूध आदि की व्यवस्था कराने की व्यवस्था रखें।
उन्होंने कहा कि कोविड के लक्षण दिखने पर जब तक कोविड की पुष्टि नहीं हो जाती है तब तक मरीजों को उनके घर पर ही आईसोलेट किया जाए। उन्होंने बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन में पार्टियों की रैलियों में कोविड संक्रमण को देखते हुए सीमित संख्या मे लोगो की अनुमति देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कोविड वार्डाे में लगाये जाने वाले कार्मिको की सूची मोबाइल नम्बर सहित उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। उन्होंने कोरोना की डाटा रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी पंत ने तहसीलदारों को निर्देश दिये जिन लोगों की कोरोना में मृत्यु हो गई थी उनके परिजनों के आर्थिक सहायता के आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करें। आवेदनों में मृत्यु प्रमाण पत्र, संस्तुति व आवेदक के हस्ताक्षर बहुत जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि चैक वितरण किये जाने पर आवेदक के हस्ताक्षर अवश्य करा लें ताकि हस्ताक्षर का मिलान किया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगई, अपर जिलाधिकारी ललित नारायण मिश्र, जयभारत सिंह, उप जिलाधिकारी प्रत्युष सिंह सहित तहसीलदार, एसडीएम व चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
वहीं, काशीपुर की संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा ने ‘महानाद’ को बताया कि काशीपुर के एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में 30 बेड का कोविड वार्ड मौजूद है। यदि कोरोना के केसों में वृद्धि होती है तो पूर्व में कोरोेनाकाल में अच्छा कार्य करने वाले प्राइवेट अस्पतालों को कोविड के इलाज की परमिशन दी जायेगी। फिलहाल बॉर्डरों पर कोरोना टेस्ट किये जा रहे हैं। तथा वहां तैनात कर्मियों को बाहर से आने वाले लोगों के शत-प्रतिशत टेसट करने के निर्देश दिये गये हैं। वहीं स्कूलों में कल 2240 छात्र/छात्राओं के कोविड टेस्ट किये गये हैं।
वर्मा ने बाया कि फिलहाल काशीपुर क्षेत्र में कोरोना का कोई गंभीर केस नहीं है। कोरोना के लक्षण वालें लोगों को होम आइसोलेट किया जा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles