सत्येंन्द्र चन्द्र गुड़िया लॉ कालेज में किया गया अन्तर्राष्ट्रीय लोकतन्त्र दिवस का आयोजन

0
213

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय लोकतन्त्र दिवस का आयोजन सत्येंद्र चन्द्र गुड़िया लॉ कालेज में किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अविनाश कुमार श्रीवास्तव (सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम का आरम्भ मां सरस्वती वन्दना से किया गया। इसके पश्चात अन्तर्राष्ट्रीय लोकतन्त्र दिवस विधि छात्र एवं छात्राओं मयंक अरोरा सुमाल्य पूनम शहनाज, यासमीन और गुलफरीन द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि लोकतन्त्र का अर्थ सिर्फ लोगों के लिए शासन ही नहीं है बल्कि इसका व्यापक अर्थ सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक और सांस्कृतिक लोकतन्त्र से है। भारत का संविधान सही मायने में असली लोकतन्त्र को समाहित करता है जहां समान अधिकार और समान अवसर का प्रावधान किया गया है।

प्राचार्य डॉ. रंगनाथ सिंह ने बताया कि वर्तमान में समावेशी लोकतन्त्र की संकल्पना की जा रही है। अतुल यादव (असि. प्रोफेसर विधि) ने बताया कि इस तरह का आयोजन दुनिया की स्थिति की समीक्षा करने का अवसर देना है। लोकतन्त्र एक लक्ष्य के रूप प्रकिया है।

हेमा सुयाल ने बताया कि हमारे यहां लोकतन्त्र को सुधार की आवश्यकता है ताकि सही मायने में लोकतन्त्र परिभाषित किया जा सके।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता रमेश चन्द्र शर्मा एडवोकेट तथा सदस्य सुभागनी एडवोकेट ने निःशुल्क न्याय प्राप्त करने की प्रकिया एवं कानून की बारिकियों पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन इशिता लटवाल के द्वारा किया गया।

इस मौके पर चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय. सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लॉ कालेज के प्राचार्य डॉ. रंगनाथ सिंह, निदेशक (प्रशासन) पवन कुमार बक्शी, रजिस्ट्रार सुधीर कुमार दूबे, एससी गुड़िया आईएमटी के निदेशक डॉ. केवल कुमार, प्राचार्या डॉ. निमिशा अग्रवाल, आशुतोष कुमार, अशोक सागर, पलक अग्रवाल, संजय रुहेला केडी भट्ट एड. इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here