एससी गुड़िया आईएमटी ने आयोजित किया ‘क्रिसमस कार्नीवाल’

0
429

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड लॉ कॉलेज में विगत दिवस संस्थान के यूजी विभाग द्वारा रंगारंग क्रिसमस कार्नीवाल का सफल आयोजन किया गया।

उक्त जानकारी देते हुए विभाग की प्राचार्या डॉ. निमिषा अग्रवाल ने बताया कि कार्नीवाल में बीबीए, बीसीए एवं बीकॉम (ऑनर्स) के समस्त सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा कॉमेडी स्किट (बैक बैंचर), भांगड़ा, पवर्तीय नृत्य, गीत आदि कार्यक्रमों से माहौल को सराबोर किया। कार्यक्रम में बीसीए पंचम सेमेस्टर के छात्र रितिक ने सेण्टा क्लॉस की भूमिका में सभी को टॉफी प्रदान कर माहौल को खुशनुमा कर दिया।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं संस्थान की चेयरमैन विमला गुड़िया एवं विशिष्ट अतिथि चन्द्रावती कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने मां सरस्वती एवं संस्थान के संस्थापक स्व. सत्येन्द्र चंद्र गुड़िया के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों को संस्थान की चेयरमैन विमला गुड़िया एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने अपना साधुवाद दिया। तत्पश्चात प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। अन्त में प्राचार्या डॉ. निमिषा अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्ति किया।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ॰ केवल कुमार, डॉ. आरएन सिंह (प्रिंसिपल, लॉ), पवन कुमार बक्शी निदेशक (प्रशासन, पीजी), रजिस्ट्रार विशाल शर्मा सहित समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ उपस्थित रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here