रजनेश सिंह
एटा (महानाद) : जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार बाजपेई के कुशल मार्गदर्शन में जिला पंचायत स्थित जनेश्वर मिश्र सभागार में जनपद में पूर्वदशम एवं दशमोत्तर शिक्षण संस्थान के साथ एक अति आवश्यक बैठक संबंधित अधिकारियों, प्रधानाचार्य व प्राचार्य के साथ आयोजित की गई। बैठक में जनपद की 171 प्रधानाचार्य ने प्रतिभाग किया। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन करने व विद्यालयों द्वारा अग्रसारित करने के संबंध में निर्धारित समय सारणी के अनुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन होने वाली छात्र-छात्राओं का नाम आधार कार्ड में अंकित छात्र का नाम एक समान होने एवं छात्र द्वारा हाईस्कूल अनुक्रमांक, हाईस्कूल उत्तीर्ण करने का वर्ष को त्रुटि रहित भरने, जन्म तिथि, छात्रवृत्ति आवेदन पत्र में प्रत्येक बिंदु को सावधानीपूर्वक भरने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक के दौरान प्रधानाचार्य द्वारा उठाई गई समस्याओं के संबंध में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा विस्तार से निराकरण कराया गया। दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत जनपद के समस्त शिक्षण संस्थान की बैठक में 171 प्रधानाचार्य एवं 57 प्राचार्य उपस्थित हुए।
समाज कल्याण अधिकारी ने सूचित किया कि शिक्षण संस्थान छात्रवृत्ति समय सारणी के अनुसार छात्र छात्राओं का डाटा विद्यालय स्तर पर गठित छात्रवृत्ति समिति से परीक्षण उपरांत छात्र-छात्राओं का डाटा अग्रसारित कराएं। छात्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र में आवेदन पत्र के प्रत्येक बिंदु को सही भरा जाए आवेदन भरने के दौरान जाति प्रमाण पत्र की संख्या, आय प्रमाण पत्र क्रमांक, पाठ्यक्रम की पात्रता, बैंक खाता संख्या, आईएफएसई कोड, पूर्णांक, प्राप्तांक का सही रूप से अंकन किया जाए, जिससे कि छात्रवृत्ति प्राप्त होने में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो।
बैठक के दौरान प्राचार्य डॉ. जितेंद्र सिंह, डीआईओएस मिथलेश कुमार, समाज कल्याण अधिकारी रश्मि यादव, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी यश वर्मा सहित अन्य अधिकारी गण, जनपद भर से आये प्रधानाचार्य एवं प्राचार्य मौजूद रहे।