काशीपुर : पिकनिक पर जा रही स्कूल बस का एक्सीडेंट, एक की मौत कई घायल

0
3649

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पिकनिक मनाने मुरादाबाद जा रही स्कूल की 3 बसों में से एक का एक्सीडेंट हो गया जिससे स्कूल परिचारिका की मौत हो गई जबकि कई बच्चे और शिक्षिका घायल हो गये।

आपको बता दें कि एक ओंकार ग्लोबल एकेडमी से 3 बसें पिकनिक मनाने के लिए मुरादाबाद के प्रेम वंडरलैंड जा रही थीं कि दढ़ियाल से पहले रामपुर धम्मन गांव के पास उनमें से एक बस पलट गई जिससे बस में सवार विद्यालय की परिचारिका बबली (25 वर्ष) की मौत हो गई तथा एक शिक्षिका रोमा शमा व स्कूल की छात्रायें अवनीत कौर, गुरजोत कौर तथा मौ. जुनैद घायल हो गये। घायलों को मुरादाबाद रोड स्थित सिद्धि विनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

एसपी काशीपुर अभय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त 3 बसें एक ट्रांसपोर्टर से ली गई थीं। विस्तृत जांच की जा रही है। जिसके बाद उचित कार्रवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here