बिजली बिल वसूली के लिए गई टीम के साथ हाथापाई, पथराव

0
45

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : बिजली बिल वसूली के लिए गई विद्युत विभाग की टीम के साथ लोगों ने हाथापाई, गाली-गलौच कर पथराव कर दिया। जेई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र 20 नं. काशीपुर में तैनात जेई हरिशंकर सागर पुत्र रामकिशन सागर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 7.03.2025 की शाम के लगभग 5ः30 बजे वे लाईन स्टाफ मोहित कुमार एवं रोहित के साथ विद्युत बिल की बकाया राशि 45,856 रुपये वसूलने हेतु ग्राम ढकिया गुलाबो, कृष्णानगर पहुंचे जहाँ विद्युत कनेक्शन काटने पर लक्ष्मी एवं उनके पति खूब सिंह ने उनके साथ हाथापाई एवं गाली-गलौच कर उनके निजी वाहन पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

हरिशंकर सागर ने कहा कि लक्ष्मी एवं उनके पति खूब सिंह द्वारा बकाया राशि जमा न कर विद्युत बकाया वसूली/ सरकारी कार्य में बाधा डाली गई। उन्होंने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

जेई हरिशंकर सागर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों पति-पत्नी के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 132, 324, 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई सुनील सुतेड़ी के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here