एसडीएम ऋचा सिंह ने लोगों से की कोरोना जांच के लिए सहयोग की अपील

0
73
  • माइक्रो कंटेनमेंट जोन में आज की गई 35 लोगों की सैंपलिंग
  • रैपिड एंटीजन टेस्ट में सभी रिपोर्ट आई नेगेटिव
  • कंटेनमेंट एरिया से बाहर एक अन्य की हुई सैंपलिंग रिपोर्ट आई पाॅजिटिव, कराया होम आइसोलेट

रिम्पी बिष्ट
लालकुआं (महानाद) : एसडीएम रिचा सिंह ने आम जनमानस से अपील कर कहा है कि कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जन सहयोग नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जब लोग स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन को सहयोग करेंगे तभी इस महामारी को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस से घबराने की नहीं वरन जागरूक रहने की आवश्यकता है।

रिचा सिंह ने कहा कि लोग केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें। हमेशा मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें, स्वयं जागरूक बने तथा लोगों को भी जागरूक करें। किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग को सहयोग नहीं देने से कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। जो हर किसी के लिए चिंताजनक हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन जन स्वास्थ्य के प्रति हमेशा से ही सजग एवं तत्पर है लेकिन इसके लिए जन सहयोग भी जरूरी है।

उन्होंने बताया कि लालकुआं वार्ड नंबर 1 में बनाए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोन में 35 लोगों की सैंपलिंग की गई सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन से बाहर रहने वाली एक महिला ने भी जांच कराई जिसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई, उसे होम आइसोलेट करा दिया गया है। महिला का स्वास्थ्य पूरी तरह से सही है। इसके अलावा उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को साथ लेकर सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में भी लोगों के साथ मीटिंग की तथा कोरोनावायरस के रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किए जाने का आह्वान किया।

इस दौरान नगर पंचायत, स्वास्थ्य विभाग व तहसील के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here