सफ़लता : SDRF ढालवाला ने ढूंढ निकाला एक शव, दो की तलाश जारी

0
451
ऋषिकेश (महानाद) : गंगा में नहाते वक्त तपोवन के नीम बीच पर तीन युवक तेज धाराओं की चपेट में आकर 4 दिन पूर्व डूब गए थे। उक्त तीनों युवक जन्मदिन की पार्टी मनाने गंगा में पहुंचे थे। युवकों की तलाश में पिछले 4 दिनों से निरीक्षक कवीन्द्र सजवाण के नेतृत्व में SDRF की टीम गंगा की ख़ाक छान रही थी।
आज तेज बरसात होने के चलते भी टीम रेस्क्यू में जुटी हुई थी कि एक युवक का शव टीम ने बैराज जलाशय से बरामद कर लिया। जिसकी शिनाख्त युवक के परिजनों के द्वारा कर ली गई है। इंस्पेक्टर सजवाण ने बताया कि युवक की शिनाख्त वत्सल बिष्ट पुत्र महेंद्र बिष्ट निवासी गुमानिवाला के रूप में हुई है।
बताया कि डूबे अन्य दो की तलाश में भी टीम रेस्क्यू में जुटी है।
एसडीआरएफ सर्चिंग टीम में हेड कॉन्स्टेबल लाल सिंह, मातबर सिंह, सुमित तोमर, सागर सिंह, पंकज सिंह, दीपक जोशी शामिल हैं।