बिग ब्रेकिंग : उत्तराखंड परिवहन निगम में तबादलों की झड़ी, देखें कहां कौन गया…

0
748

देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड परिवहन निगम में ताबड़तोड़ ट्रांसफर किए गए है।

1. भवाली डिपो में कार्यरत प्रभारी सहायक महाप्रबंधक मनोज दुर्गापाल को मंडलीय प्रबंधक कार्यालय काठगोदाम में सहायक लेखाधिकारी तैनात किया गया।

2. काठगोदाम डिपो के सहायक महाप्रबंधक सुरेश सिंह चौहान को हरिद्वार डिपो भेजा गया।

3. सहायक महाप्रबंधक प्रतीक जैन को हरिद्वार से ग्रामीण डिपो देहरादून।

4. सहायक महाप्रबंधक तकनीकी टीका राम को कोटद्वार डिपो से मंडलीय कार्यशाला काठगोदाम।

5. सहायक महाप्रबंधक तकनीकी इंद्रासन को मंडलीय कार्यशाला काठगोदाम से काठगोदाम डिपो ।

6. सहायक प्रबंधक तकनीकी राकेश कुमार को रुद्रपुर डिपो से कोटद्वार डिपो भेज गया।

7. सहायक महाप्रबंधक संचालन केपी सिंह को ग्रामीण डिपो देहरादून से पर्वतीय डिपो ।

8. प्रभारी सहायक महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार को लोहाघाट डिपो से पिथौरागढ़ डिपो ।

9. प्रभारी सहायक महाप्रबंधक यातायात राजेंद्र कुमार आर्य को पिथौरागढ़ से रामनगर डिपो ।

10. सहायक महाप्रबंधक मोहन राम को रामनगर से भवाली डिपो भेजा गया।

11. सहायक लेखाधिकारी राज कुमार को प्रभारी सहायक महाप्रबंधक मंडलीय कार्यालय काठगोदाम बनाया गया।

12. सहायक लेखाधिकारी महेंद्र कुमार को प्रभारी सहायक महाप्रबंधक रुद्रपुर डिपो ।

13. यातायात अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट को प्रभारी सहायक महाप्रबंधक रानीखेत डिपो ।

14. अनुराग पुरोहित को प्रभारी सहायक महाप्रबंधक लोहाघाट डिपो पद तैनाती दी गई है।