एसएसपी ने किए कई इंस्पेक्टर और दरोगाओं के तबादले, देखें…

0
708
देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड की राजधानी में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। एसएसपी दून ने पुलिसकर्मियों के बंपर ट्रांसफर दिए है। बताया जा रहा है कि देहरादून एसएसपी ने 4 इंस्पेक्टर और 24 दारोगा का स्थानांतरण किया है। जिसके आदेश जारी किए गए है।
मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने गुरूवार को निरीक्षकों व  दारोगाओं के तबादले किए हैं। साथ ही चौकी प्रभारियों को भी इधर से उधर किया गया है।
बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर खुसीराम पांडे को ऋषिकेश कोतवाल तो SI कुंदन राम को थानाध्यक्ष रायपुर, SI कुलदीप पंत को रायवाला थानाध्यक्ष बनाया गया  है। जबकि हेमंत खंडूरी SSP देहरादून के पीआरओ बने है।