उत्तराखंड रिजल्ट : देखें हाईस्कूल व इंटर के टॉप 25-25 छात्र/छात्राओं की सूची

0
564

विकास अग्रवाल
महानाद डेस्क: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर (नैनीताल) ने कल 25 मई को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया।

आपको बता दें कि हाईस्कूल की परीक्षा में इस बार कुल 1,27,844 छात्रों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 64,612 बालक तथा 63,232 बालिकायें शामिल हुए। जिसमें से 52,646 बालक और 56,244 बालिकायें उत्तीर्ण हुए।

हाईस्कूल की परीक्षा में बीएचएसवीएम कंडी, छाम टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंदवंशी ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तराखंड टॉप किया। उन्हें 500 में से 495 अंक प्राप्त हुए। उनके पिता का नाम ध्रुव प्रसाद चंद्रवंश तथा माता का नाम ललिता देवी है।

देखें टॉप 25 छात्रों की लिस्ट –

वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 1,27,324 छात्र/छात्राओं ने हिस्सा लिया। इंटर का रिजल्ट 80.98 प्रतिशत रहा।

इंटरमीडिएट की परीक्षा में आरएलएस चौहान एसवीएम इंटर कॉलेज जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने 97.6 प्रतिशत अंक प्रापत कर उत्तराखंड टॉप किया। उन्हें 500 में से 488 अंक प्राप्त हुए। उनके पिता का नाम अनिल कुमार तथा माता का नाम सुषमा चौहान है।

देखें टॉप 25 छात्रों की लिस्ट –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here