नोएडा (महानाद) : अपने प्यार को पाने के लिए बिना वीजा पाकिस्तान से भारत पहुंची सीमा हैदर, उसके प्रेमी और प्रेमी के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी रबूपुरा, नोएडा निरीक्षक सुधीर कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि वे एसआई विमलेश कुमार व महिला एसआई ज्योति बालियान तथा कां. अंकित बालियान, कपिल मिश्रा, अंकुर राठी, देवराज सिंह व प्रियंका के साथ गश्त पर थे उन्हें कि गोपनीय सूत्रों से सूचना मिली कि पाकिस्तान की एक महिला अपने चार बच्चों के साथ सचिन पुत्र नेत्रपाल उर्फ नित्तर निवासी रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर के साथ मौहल्ला अम्बेडकर नगर, कस्बा रबूपुरा में रह रही थी, जो अब तीन दिन से गायब है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए वे रबूपुरा पहुंचे और जानकारी की तो घटना सही पाए जाने पर पाकिस्तानी महिला को मय बच्चों व सचिन की तलाश हेतु निरीक्षक यतेन्द्र कुमार, एसआई पंकज कुमार, कृष्ण कुमार व कां. आदित्य स्वॉट टीम, हे.कां. संजीव कुमार सर्विलांस टीम ग्रेटर नोएडा को तलब कर पाकिस्तानी महिला, उसके 4 बच्चों, सचिन पुत्र नेत्रपाल सिंह उर्फ नित्तर को ढूंढने के निर्देश दिये।
सुधीर कुमार ने बताया कि जब पुलिस टीम उनकी तलाश कर रहे थे तो एक मुखबिर ने बताया कि सचिन पुत्र नेत्रपाल सिंह उर्फ नित्तर व पाकिस्तान की रहने वाली महिला अपने चार बच्चों के साथ बल्लभगढ़, हरियाणा में देखे गए हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम जैसे ही चंदावली नाला पुल के सामने, सैक्टर 59, बाईपास रोड, बल्लभगढ़ पहुँचे तो मुखबिर ने इशारा कर उक्त के बारे में बताया जिसपर पुलिस टीम ने एक पुरुष व महिला को मय चार बच्चों के पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सचिन पुत्र नेत्रपाल सिंह उर्फ नित्तर तथा सीमा गुलाम हैदर पत्नी गुलाम हैदर पुत्री गुलाम रजा निवासी मौहम्मदपुर रत्तोदेरो, कर्णकारणी पोस्ट / थाना जेखमाबाद, सिन्ध प्रान्त, पाकिस्तान बताया व बच्चों के नाम फराहन अली, फरवा, फरिहा बातूल, फराह बातूल। जब पुलिस ने उनसे रबूपुरा से पिछले तीन दिन से गायब रहने का कारण पूछा तो सचिन ने बताया कि सीमा गुलाम हैदर से मेरी मुलाकात वर्ष 2019 में ऑनलाईन पबजी गेम खेलते समय हुई थी। फिर हम लोग इन्स्टाग्राम व्हाट्सअप पर चैटिंग व मोबाईल फोन से बात करने लगे। सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर उसे छोड़कर काम करने दुबई चला गया था और उसके पिता गुलाम रजा की मृत्यु वर्ष 2022 में हो गयी थी इसलिए सीमा हैदर मेरे साथ रहना चाहती थी। वहीं सीमा ने बताया कि मुझे भारत आने का वीजा नहीं मिला तब मैंने नेपाल का वीजा लिया और दिनांक 10.03.2023 को शारजहाँ होते हुए नेपाल आई थी। तब सचिन भी नेपाल आया था और 07 दिन हम दोनों न्यू विनायक होटल, पार्क के पास काठमांडू, नेपाल में रहे। इसके बाद सीमा पाकिस्तान चली गयी।
सीमा गुलाम हैदर ने बताया कि दिनांक 10.05.2023 को मैं अपने बच्चों को लेकर नेपाल आ गयी। और फिर पोखरा, काठमांडू से दिल्ली आने वाली बस में टिकट लेकर भारत आ गयी और अपने चारों बच्चों को लेकर सचिन के साथ रहने लगी। तो सचिन के पिता ने कहा कि अब आप यहाँ आ गयी हो और आप पाकिस्तान की रहने वाली हो। आपके व आपके बच्चों के तौर-तरीके व रहन-सहन पाकिस्तान का है अगर आप मेरे बेटे सचिन के साथ रहने व शादी करने की बात कह रही हो तो आप हमारे यहाँ के तौर-तरीके व रहन-सहन सीख लो तो हम आपकी शादी अपने बेटे सचिन से करवा देंगे। इस पर सीमा मान गयी। इसके बाद वह सचिन और उसके पिता नेत्रपाल उर्फ नित्तर के साथ बुलन्दशहर कोर्ट गयी थी जहाँ पर वकील ने पासपोर्ट व कागजात देखकर कहा कि आप तो पाकिस्तान की रहने वाली हो आपकी शादी सचिन के साथ नहीं हो सकती। इसपर सचिन व सचिन के पिता जी व मैं अपने बच्चों के साथ रबूपुरा वापस आ गये। रात के समय ये लोग डर गये कि कहीं पुलिस आकर इन्हें न पकड़ ले इसलिए हमने घर छोड़ दिया और इधर-उधर घूमकर समय बिता रहे थे।
निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि उक्त महिला सीमा गुलाम हैदर द्वारा नाबालिग चारों बच्चों को भारत में बिना अधिकार पत्र के रहने के कारण सीमा गुलाम हैदर का जुर्म धारा 14 विदेशी अधिनियम तथा सचिन व उसके पिता नेत्रपाल को सीमा गुलाम हैदर व चारों बच्चों को अधिकार पत्र के बिना भारत में रहने में मदद करने के लिए षड़यन्त्र कर सहायता व सहयोग पहुँचाने में जुर्म धारा 120 बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर सीमा व सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि सचिन का पिता नेत्रपाल अभी फरार चल रहा है।