देहरादून : सीओ की पत्नी की हत्या से मची सनसनी

0
1470

देहरादून (महानाद) : डालनवाला थाना क्षेत्र में यूपी पुलिस के सीओ की पत्नी की हत्या से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीओ के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि डालनवाला थाना क्षेत्र के बलबीर रोड स्थित जजेज कॉलोनी की भागीरथी एनक्लेव में यूपी पुलिस में सीओ के पद पर कार्यरत मलखानसिंह रहते हैं। वह इस समय मुरादाबाद में तैनात हैं। उन्होंने अपनी पत्नी बबीता (55 वर्ष) को फोन किया तो फोन नहीं उठा। जिस पर उन्होंने अपने पड़ोसियों को फोन किया लेकिन घर बंद होने के कारण पड़ोसी कुछ बता नहीं पाये। किसी अनहोनी की आशंका के चलते मलखान सिंह खुद घर आ गए। उन्होंने दरवाजा खुलवाया तो उनके बेटे आदित्य ने दरवाजा खोला। घर में घुसते ही देखा कि बाहर वाले बेडरूम में उनकी पत्नी बबीता की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। वहीं उनके पुत्र आदित्य के हाथ की नस भी कटी हुई थी। जिसके बाद उन्हें समझ में आ गया की आदित्य ने ही अपनी मां की हत्या की है।

हत्या की सूचना मिलने पर एसएसपी अजय सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआअना करने के बादबताया कि प्रथम दृष्टया बेटे नहीं लोहे की रॉड से वार कर अपनी मां की हत्या की है। मृतका के बेटे आदित्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीओ मलखान सिंह ने पुलिस को बताया है कि उनका बेटा मानसिक रूप से थोड़ा अस्वस्थ रहता है। हत्या किन परिस्थितियों में हुई है यह आदित्य से पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here