सैक्ट रैकेट का भंडाफोड़, 3 महिलाओं सहित 5 गिरफ्तार

0
733
सैक्ट रैकेट

हल्द्वानी (महानाद) : एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल नेतृत्व एवं सटीक रणनीति के तहत कार्य करते हुए पुलिस ने एक सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 3 महिलाओं सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि एसएसपी नैनीताल द्वारा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को लगातार दिए जा रहे निर्देशों के क्रम में एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र, एएसपी/सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में जनपद में सेक्स रैकेट गिरोह पर अंकुश लगाये जाने हेतु दिनांक 16.11.24 को एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल नैनीताल प्रभारी एसआई मंजू ज्याला द्वारा अपनी टीम के साथ हल्द्वानी क्षेत्र में ह्यूमन ट्रैफिकिंग की रोकथाम हेतु की गई कार्यवाही पर प्रगति मार्केट, हीरानगर में एक आवासीय परिसर के दो मंजिले कमरे में कुछ महिलाओं द्वारा देह व्यापार की सूचना पर छापेमारी के दौरान 2 पुरुष व 3 महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में तथा आपत्तिजनक सामान सहित गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम द्वारा उक्त सभी को मौके से गिरफ्तार कर कोतवाली हल्द्वानी में धारा 3/4/5/6/7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 (सिट अधिनियम पुनर्निमित) के तहत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार क कोर्ट में पेश कर दिया गया। अभियोग की जांच प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव द्वारा सम्पादित की जा रही है। पूछताछ के दौरान एक महिला ने बताया कि वह इस रैकेट की मुख्य सरगना है तथा मौ. फिरास ग्राहकों को लाने का काम करता है।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने इस ऑपरेशन के लिए पुलिस टीम की सराहना की और यह सुनिश्चित किया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान जारी रहेगा।

पुलिस टीम में एसआई मंजू ज्याला, हे.कां. भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, गीता कोठारी तथा कां. महेन्द्र सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here