शाबाश उत्तराखण्ड पुलिस : कुछ ही घंटे में बरामद किये अपहृत दो नाबालिग, 4 अपहर्ताओं को किया गिरफ्तार

3
498

बागेश्वर (महानाद) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश के बाद अल्मोड़ा एवम बागेश्वर की एसओजी टीम ने कपकोट से फिरौती हेतु अपहृत दो नाबालिग बच्चों को महज कुछ ही घण्टों में सकुशल बरामद कर 4 अपहृर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि दिनांक 8 सितंबर 2021 को हर सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी ग्राम गांसी, थाना कपकोट जनपद बागेश्वर ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके नाबालिग पुत्र उम्र 16 वर्ष व उसके दोस्त उम्र 13 वर्ष जो कि कपकोट अस्पताल दवा लेने गये थे का अज्ञात बदमाशों द्वारा अपहरण कर लिया गया है एवं बालकों को छोड़ने के एवज में 6,00,000/-रुपये की फिरौती की मांग कर रहे हैं। उक्त घटना के सम्बन्ध में सम्बन्ध में थाना कपकोट में एफआईआर सं. 81/2021 धारा 364 (।) भादवि बनाम् अज्ञात पंजकृकृत किया गया। पहाड़ की शान्त वादियों में घटित सनसनीखेज वारदात का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए डीआईजी कुमाऊँ परिक्षेत्र को नाबालिग बच्चों की सकुशल बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश थे। जिसके बाद डीजीपी उत्तराखंउ अशोक कुमार ने लगातार घटना की मॉनिटरिंग करते हुए डीआईजी कुमाऊँ नीलेश आनंद भरणे तथा एसएसपी अल्मोड़ा को तत्काल घटना के खुलासे के निर्देश दियेे थे।

एसएसप0 अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में घटना के मात्र कुछ घंटे में ही घटना का सफल खुलासा करते हुए दोनों अपहृत नाबालिग बच्चों को सकुशल बरामद करते हुए फिरौती में ली गयी नगदी एवम अपहरण में प्रयुक्त वाहन सहित चार अपहरणकर्ताओं विशाल आगरी (20 वर्ष) पुत्र बीएल आगरी निवासी पालड़ी छीना, पोस्ट चौगवछीना, थाना झिरौली, जनपद बागेश्वर हाल निवासी पुलिस लाईन रुद्रपुर, जनपद उधम सिंह नगर, विकास पाण्डे (19 वर्ष) पुत्र संजय पाण्डे निवासी आवास विकास, न्यू एलआईसी कालोनी रुद्रपुर, जनपद उधम सिंह नगर, कमल कुमार आर्या (25 वर्ष) पुत्र प्रेम राम आर्या निवासी शिवनगर, वार्ड नं. 2, ट्रांजिट कैम्प, नौगपानाय तहसील खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर हाल निवासी शिवनगर, वार्ड नं. 2 ट्रांजिट कैम्प उधम सिंह नगर तथा नीरज टाकुली (20 वर्ष) पुत्र प्रेम सिह टाकुली निवासी ग्राम सूपी, थाना कपकोट, जनपद बागेश्वर को गिरफ्तार कर लिया गया। मुख्यमंत्री धामी ने कुछ ही घण्टों में घटना के सफल अनावरण एवं अपहृत बालकों की सकुशल बरामदगी व अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु एक लाख रुपये के नगद पुरुस्कार की घोषणा की है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि नीरज टाकुली के द्वारा अपने मित्र मोहित टाकुली से सम्पर्क कर उक्त बालकों के अपहरण की योजना बनायी गयी एवं अन्य शेष अभियुक्त विशाल आगरी, विकास पाण्डे एवं कमल कुमार आर्या को योजना में शामिल कर कमल कुमार आर्या के वाहन संख्या-यूके-06 एजे-0040 से बागेश्वर पहुँचकर मोहित टाकुली के माध्यम से उक्त दोनों बालकों को वाहन में बैठाकर मोहित टाकुली को बागेश्वर छोड़कर बालकों का अपहरण कर उन्हीं के मोबाईल फोन से बालकों के परिजनों को फोन कर धमकी देकर छः लाख रूपये की फिरौती की माँग की गयी एवं फिरौती ना देने पर दोनों बालकों को मारने की धमकी दी गयी। अपहरणकर्ताओं द्वारा बालक के एटीएम से 25000 रूपये नगद निकाले गये एवं शेष धनराशि 19000 व 18000 रूपये गूगल पे के माध्यम से तत्काल ट्रान्सफर करवाये गये एवं शेष धनराशि लेकर बताये हुए स्थान पर आने हेतु कहा गया। अभियुक्तगण द्वारा बात करने के उपरान्त तत्काल मोबाईल फोन बन्द कर दिये जाते थे जिस कारण अभियुक्त गण की लगातार लोकेशन प्राप्त नही हो सकती थी।

चूंकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनपद नैनीताल के दौरे पर थे। उक्त सनसनीखेज घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री धामी द्वारा पूरी कुमाऊँ पुलिस को हाई अलर्ट करते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय कुमाऊं परिक्षेत्र डॉ. नीलेश आनंद भरणे को नाबालिग बच्चों की किडनैपिंग एवं फिरौती के मामले में अपहरणकर्ताओं की अतिशीघ्र गिरफ्तारी कर अपहृत बच्चों की सकुशल बरामदगी करने के कड़े निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीआईजी द्वारा एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए शीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं नाबालिग बच्चों की सकुशल बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। डीजीपी अशोक कुमार द्वारा उक्त सम्पूर्ण घटनाक्रम की मॉनिटरिंग करते हुए डीआईजी कुमाऊँ एवं एसएसपी अल्मोड़ा को तत्काल घटना के अनावरण किये जाने हेतु निर्देश दिये गये।

एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अल्मोड़ा एसओजी प्रभारी एसआई नीरज भाकुनी के नेतृत्व में अल्मोड़ा एवं एसओजी बागेश्वर की टीम गठित कर अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी एवं अपहृत किये गये बालकों की सकुशल बरामदगी हेतु तत्काल कार्यवाही किये जाने के निर्देश देते हुए समस्त पुलिस बल को अलर्ट किया। एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल निर्देशन एवं नेतृत्व में एसओजी अल्मोड़ा एवं बागेश्वर की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर एक वाहन संख्या- यूके 06 एजे-0040 काले रंग की टीयूवी-300 को बेस तिराहा अल्मोड़ा के पास रोकने का प्रयास किया गया तो चालक द्वारा वाहन को तेजी से हल्द्वानी की ओर दौड़ा दिया गया तब एसओजी टीम द्वारा वाहन का पीछा कर उक्त वाहन को तमन्ना फास्ट फूड, निकट छड़ा खैरना के पास पकड़कर वाहन में दुबकाकर रखे गये अपहृत बालकों को दिनांक- 09/09/2021 को बरामद कर चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फिरौती हेतु ले चुकी धनराशि 25000/-रुपये में से 22000/-रुपये नगद बरामद किये गये एवं अपहरणकर्ताओं द्वारा बालकों के परिजनों से अलग अलग खातों में 37,000/- रुपये की धनराशि गूगल पे के माध्यम से डलवाई गयी थी जिनके खातों की जांच की जा रही है।

पुलिस टीम में एसआई नीरज भाकुनी प्रभारी एसओजी जनपद अल्मोड़ा, कां. दिनेश नगरकोटी, सन्दीप, दीपक खनका- एसओजी जनपद अल्मोड़ा, एसआई कुंदन रौतेला एसओजी बागेश्वर, कां. नरेंद्र तथा राजेन्द्र शामिल थे।

3 COMMENTS

  1. Its like you read my mind! You appear to know so much about this, like you wrote the
    book in it or something. I think that you could do with some pics to drive the message home a bit, but
    instead of that, this is fantastic blog. An excellent read.

    I will definitely be back.

  2. Hi there! Do you know if they make any plugins to protect against hackers?

    I’m kinda paranoid about losing everything I’ve worked
    hard on. Any tips?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here