शादी करने के लिए 20 गुंडों के साथ मौसेरी बहन का अपहरण करने पहुंचा भाई

0
359

मेरठ (महानाद) : एक युवती की शादी से महज 12 घंटे पहले उसका मौसेरा भाई खुद उससे शादी करने के लिए 20 गुंडों की फौज लेकर उसका अपहरण करने उसके घर पहुंच गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

बता दें कि लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन कनवासी एक युवती के पिता की मौत हो चुकी है। उसके भाई व अन्य रिश्तेदारों ने उसकी शादी गाजियाबाद निवासी एक युवक से तय कर दी। मंगलवार की रात्रि को जब युवती अपने घर मंे सो रही थी। उसका सिंघावली, मेरठ निवासी मौसेरा भाई 20 से ज्यादा लड़कों को लेकर उसके घर आ धमका और युवती के घर में मारपीट व तोड़फोड़ शुरु कर दी और उसे जबरदस्ती अपने साथ ले जाने की कोशिश कर ने लगा। जब वह कामया नहीं हुआ तो उसने धमकी दी कि युवती की शादी उससे नहीं की गई तो वह युवती को जान से मार देगा। जिंदा नहीं छोड़ूगा।

युवती ने पुलिस को बताया की उसकी मौसी उसकी शादी अपने एक पैर से विकलांग बेटे सुलतान से कराना चाहती है। जब उसने व उसके घरवालों ने सुलतान से शादी करने के लिए मना कर दिया तो उसकी मौसी जबरन अपने बेटे से उसकी शादी कराने के लिए दबाव बना रही है। युवती की मौसी व बेटे ने उन्हें धमकी दी थी कि शादी होगी तो हमारे घर में होगी, नहीं तो अंजाम ठीक नहीं होगा।

लिसाड़ीगेट थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here