शहंशाह अपने साथी के साथ बेचने आया चरस, 1.016 किलो ग्राम चरस के हुआ गिरफ्तार

0
431

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद): पुलिस ने दो नशा तस्करों शहंशाह और मौ. निसार खाँ को 1.016 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

बता दें कि आज दिनांक 20-11-2022 को एसओजी काशीपुर टीम ने गश्त के दौरान लोहियापुल थाना आईटीआई क्षेत्र से अमीर अहमद उर्फ शहंशाह मामा पुत्र रहीस अहमद निवासी ग्राम दुन्दावाला, नरपतनगर, थाना स्वार, जिला रामपुर, तथा मौ. निसार खाँ पुत्र अमीर अहमद खाँ निवासी ग्राम रतनपुरा, थाना स्वार, जिला रामपुर व अभियुक्त को 1.016 किग्रा अवैध चरस तथा एक बाइक हीरो स्प्लेण्डर प्लस संख्या यूके 18 एच 7761 के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ के दौरान शहंशाह ने बताया कि हम दोनों मिलकर यह चरस मुड़िया पिस्तौर, बाजपुर निवासी एजाज से खरीदी है तथा आज यह चरस काशीपुर बेचने जा रहे थे। दोनों के खिलाफ थाना आईटीआई में एफआईआर नं.- 339/2022 धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम में एसआई दीपक कठैत, विनय कुमार, दीवान बोरा, राजेश भट्ट शामिल थे।