नैनीताल (महानाद) : पवित्र सावन माह में भगवान भोलेनाथ की बेशकीमती नाग प्रतिमा चोरी करने वाले असुर प्रवृत्ति के चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि कल 14 जुलाई को हरिनगर, तल्लीताल, नैनीताल निवासी भूमिया मन्दिर हरिनगर के पुजारी रोहित कुमार, पुत्र भगवत प्रसाद ने तल्लीताल थाने में तहरीर देकर बताया कि भूमिया मन्दिर से भगवान भोलेनाथ की कीमती नाग प्रतिमा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है। जिसके आधार पर थाना तल्लीताल में एफआईआर सं. 47/2022, धारा 379 आईपीसी पंजीकृत कर जांच एसआई बबीता के सुपुर्द की गई।
उक्त घटनाक्रम के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहताश सिंह सागर के दिशा-निर्देशन में थानास्तरीय पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनाक्रम के महज 12 घंटों के अंतराल मे ही मंदिर से भगवान भोलेनाथ की बेशकीमती नाग प्रतिमा को चोरी करने वाले अभियुक्त मौहम्मद शाहरुख (30 वर्ष) पुत्र अकबर अली, निवासी हरिनगर, तल्लीताल, नैनीताल को मंदिर से चोरी हुई भगवान भोलेनाथ की नाग प्रतिमा के साथ गिरफ्तार कर अभियोग में बरामदगी के आधार पर धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी कर अभियुक्त को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान शाहरुख ने बताया कि वह पिछले 2 महीने से रुपयो की तंगी के हालत से गुजर रहा था इसलिए खर्चा-पानी चलाने के लिए उसने शिव मंदिर से भगवान भोलेनाथ की कीमती नाग प्रतिमा को चोरी कर लिया।
पुलिस टीम में एसआई बबीता, कां. अमित कुमार, शिवराज राणा तथा चनीराम शामिल थे।