शर्मनाक : नाबालिग की इज्जत भी लूटी और दौलत भी, 2 गिरफ्तार

0
953

रुद्रपुर (महानाद): एक नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर उसकी दौलत और इज्जत लूटने वाले आरोपियों को ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि थाना ट्रांजिट कैम्प, रुद्रपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकीअपनी 16 साल की नाबालिग पुत्री एक गिफ्ट शॉप पर काम करती है और हर रोज 1 बजे घर पर वापस आ जाती थी। दिनांक18.07.2023 को सुबह 8 बजे वह दुकान जाने के लिए निकली लेकिन अभी तक वापस नहीं आयी है। उसने सभी सम्भावित जगह व रिश्तेदारी में खोजबीन कर ली है लेकिन उसकी पुत्री का कहीं पर कुछ पता नहीं चल रहा है। घर में खोजबीन करने के बाद पता चला है कि उसकी पुत्री अपने साथ में यूनियन बैंक की पासबुक, 30,000/-रुपये, अपने सभी डॉक्यूमेन्ट, 15 तोला सोने के जेवर ले गयी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई धीरज टम्टा के सुपुर्द की गयी।

उपरोक्त घटना के शीघ्र अनावरण एवं गुमशुदा की बरामदगी के परिप्रेक्ष्य में एसएसपी उधम सिह नगर के पर्यवेक्षण में पुलिस की टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा दिनांक 18-07-2023 से लगातार सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को देखा गया तथा मुखबिर भी मामूर किये गये और आज दिनांक 20. 07.2023 को एसआई धीरज टम्टा ने घटना का अनावरण करते हुये अपहर्ता को हरिद्वार से अभियुक्त अर्पित सागर पुत्र किशन मुरारी सागर, निवासी शिव गार्डन, वनखंडी नाथ कॉलोनी, जनपथ रोड, फुलसुंगा, निकट पहाड़ी सुनार, थाना ट्रांजिट कैंप, रुद्रपुर मूल निवासी मौहल्ला कायस्थान, बिलासपुर, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश के कब्जे से बरामद किया और अभियुक्त अर्पित सागर तथा सह अभियुक्त सन्नी सक्सेना पुत्र स्व. राजेंद्र सक्सेना निवासी अल्मोड़ा हाल निवासी पहाड़ी सुनार के पीछे वाली गली, जनपथ रोड, फुलसुंगा, ट्रांजिट कैंप, रुद्रपुर की निशानदेही पर नाबालिग पीड़िता को बहला फुसलाकर, विश्वास में लेकर उससे घर से मंगवाये गए सोने-चांदी के हड़पे गये जेवरात पंचवटी कॉलोनी के पीछे दिवार किनारे झाड़ियों से बरामद किये गये

एसपी सिटी ने बताया कि अर्पित सागर (19 वर्ष) इलेक्ट्रिशियन का काम सीख रहा था और अपने परिवार के साथ शिव गार्डन, वनखंडी नाथ कॉलोनी, थाना ट्रांजिट कैंप, रुद्रपुर में किराये के घर में रहता है और नाबालिग युवती को पिछले 7-8 महीने से जानता हैं। उसने पीड़िता से दोस्ती की और अपने इन्स्टाग्राम से बात कर प्यार के जाल में फंसाया और विश्वाश में लेकर उससे अपने घर से नगद पैसे और जेवरात लाने को कहा, तो वो अर्पित के बहकावे में आ गयी। दिनांक 17-07-2023 को वह अपने घर से 70 हजार रूपये लायी और अर्पित ने उन पैसों को कंचन तारा होटल, आवास विकास के पास स्थित कैफ़े से अपने अकाउंट बैंक ऑफ़ बड़ोदा, सिडकुल ब्रांच में डलवाए फिर अर्पित के बताये अनुसार दिनांक 18-07-2023 को सुबह अपने घर से सोने चांदी के जेवर और अपनी बहन का एटीएम कार्ड व 20 हजार रूपये नकद लेकर उसके पास आ गयी। जिस पर अर्पित ने अपने दोस्त सनी सक्सेना के सहयोग से जेवरात को छुपा उसकी बहन वाले एटीएम कार्ड से 24,500 रुपये निकाल लिए और युवती को बहला फुसलाकर हरिद्वार ले गया और युवती द्वारा लाये गये पैसों से उसके पैसों से 40 हजार रुपये का एक मोबाइल खरीद लिया।

पुलिस ने अर्पित और सन्नी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here