18.20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ पकड़ा गया शेरखान

0
183

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : कोतवाली पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक व्यक्ति को भारी मात्रा में अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

बता दें कि एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के दिशा निर्देशन में जिले में मादक पदार्थों की बिक्री/रोकथाम एवं कानून व्यवस्था, शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसके चलते सीओ बलजीत सिंह भाकुनी एवं कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध चेकिंग अभियान के तहत पुलिस टीम के एसआई अनीस अहमद एवं कान्स्टेबल हेमंत सिंह द्वारा ऊंट पड़ाव पुलिया स्थित रेलवे पड़ाव, सरकारी टूटी दीवार के पास से शेरखान उर्फ कुक्की निवासी कन्या स्कूल के पास, रामनगर से स्टिक के डिब्बे में करीब 18.20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।

पुलिस ने शेरखान के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।