विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज में शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित शिक्षक दिवस पर वृहद शिक्षक सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिक्षामंत्री अरविंद पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि बलराज पासी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। साथ ही पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एस राधाकृष्णन की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इससे पूर्व शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित प्रधानाचार्य ने अतिथियों का फूल मालाओं व बुके भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान राजकीय कन्या इंटर कॉलेज काशीपुर की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, वन्दना व गुरुनानक कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा बैंड की प्रस्तुति की गई।
मुख्य अतिथि अरविंद पांडेय ने काशीपुर ब्लॉक के शासकीय, अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों व प्राथमिक, जूनियर विद्यालयों के शिक्षकों के साथ साथ सेवा निवृत्त शिक्षक शिक्षिकाओं को शाल एवं फूल मालाएं पहना कर सम्मानित किया। जिनमें 21 सेवानिवृत्त, 93 अशासकीय 130 राजकीय 456 प्राथमिक व 27 प्रधानाचार्यों प्रवक्ताओं को शॉल ओढ़ाकर फूल मालाओं से सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पांडेय ने शिक्षाविद पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एस राधाकृष्णन के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज शिक्षा में जो बदलाव और गुणवत्ता आई है उसके पीछे शिक्षकों की मेहनत दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि सभ्य समाज के भविष्य और संस्कृति निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड शिक्षा में चौथे स्थान पर है जिसे पहले स्थान पर लाने के भरसक प्रयास करेंगे।
विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद बलराज पासी ने शिक्षकों के सम्मान में अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, उप शिक्षा अधिकारी व प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता ने शिक्षामंत्री समेत अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। अंत में उदयराज हिन्दू इंटर के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया। संचालन अशोक कुमार अग्निहोत्री व मनोज विश्नोई ने किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप, विद्यालय प्रबंधक शिवनंदन प्रसाद अग्रवाल, उपसचिव कृष्ण वर्मा चौहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी एके सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी आरएस नेगी, बाजपुर खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद, उप शिक्षा अधिकारी प्रेमा बिष्ट, उद्यमी अजय अग्रवाल, प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक, राजीव लोचन डॉ., किरन सिंह, बबली यादव, सुरुचि सक्सेना, रिंकू सक्सेना, डीपी सिंह, अजय कुमार, लक्ष्मी दत्त कबडबाल, स्वतंत्र कुमार मिश्रा, राजेंद्र कुमार, मेजर मुनीशकांत शर्मा, संजय शर्मा, कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख अजय कश्यप, कौशलेश कुमार गुप्ता, मनोज शर्मा, अनिल कुमार सिंह, राजकीय शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, अमित बाठला, दीपक शर्मा, जयदीप, मोहन बिष्ट, रजत सिद्दू, अभिषेक गोयल, तरुण वर्मा, श्रवण कुमार मिश्रा, वेदप्रकाश यादव, संजय चतुर्वेदी, पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक, गांधार अग्रवाल, मंजू यादव, अनीता काम्बोज, वैशाली गुप्ता, नूतन नागर, सीमा चौहान सहित विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।