श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने किया नये पदाधिकारियों का स्वागत

0
123

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : शनिवार को रामनगर स्थित ग्रीन वैली रेस्टोरेंट में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नवनियुक्त अध्यक्ष आसिफ इकबाल और जिला कार्यकारिणी सदस्य मौहम्मद उस्मान, कार्तिक बिष्ट व नौशाद सिद्दीकी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य रामनगर में पत्रकार हितों की रक्षा के लिए श्रमजीवी पत्रकार यूनियन को मजबूत बनाना और एकजुट होकर कार्य करना रहा।

बैठक में वरिष्ठ पत्रकार नौशाद सिद्दीकी द्वारा पत्रकार साथियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा गया कि पत्रकार अधिक से अधिक अपनी पत्रकारिता को निखारने और संवारने का कार्य करें। बैठक में अपनी बात को रखते हुए अध्यक्ष आसिफ इकबाल ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सभी साथी मिलकर पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे और रामनगर में एक सक्षम इकाई का गठन किया जाएगा। इसके अलावा प्रतिभावान पत्रकारों को पत्रकारिता में आ रही परेशानियों को दूर कराने का प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर इफ्तिखार हुसैन, कुलदीप अग्रवाल, संजय सिंह, असलम सिद्दीकी, मदन मोहन गौनियाल, मौ. इरशाद आदि पत्रकार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here