एसआई ललित डंगवाल ने किया ऑनलाइन धोखाधड़ी के प्रति छात्राओं को जागरूक

0
212

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के आदेशों के अनुपालन में साइबर अपराध, आॉनलाइन धोखाधड़ी और सोशल मीडिया घोटालों के सम्बन्ध में जनजागरुकता कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 22.02.2024 को एसआई ललित डंगवाल द्वारा जीपीपी इण्टर कालेज रामनगर में जाकर छात्राओं को साईबर अपराधों व आॉनलाइन धोखाधड़ी के सम्बन्ध में जागरुक करते हुये बताया कि अपनी कोई निजी जानकारी (ओटीपी या बैंक डिटेल आदि) शेयर नहीं करनी है तथा किसी भी प्रकार के ऑनलाइन नौकरी, लाटरी आदि के लालच ना पड़ें, क्योंकि जागरुक रहकर ही साइबर अपराध से हम बच सकते है।

डंगवाल ने बताया कि यदि साइबर अपराध से संबंधित कोई फ्रॉड होता है तो तत्काल प्रभाव से अपनी सूचना साइबर टोल फ्री नम्बर 1930 पर दर्ज करायें। जिससे कि साइबर से सम्बन्धित व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here