विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक महिला ने अपने पति पर उसकी पुत्री के साथ पिटाई करने व उसे घर-घर जाकर बदनामी करने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
वैशाली कालोनी निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 8.5.2025 को तारा हलवाई के पास, मौ. सुभाषनगर निवासी उसके उसके पति ने उसकी पुत्री को बहुत मारा पीटा। उसके मुँह व शरीर पर बहुत चोटें आई है। उसके पति ने गन्दी-2 गालियाँ दीं तथा पीडिता को लात-घूसों तथा दीवार में सिर पकड़कर मारा और पीडिता को धमकी दी कि अगर ये बाते अपनी मां को या किसी ओर को बताई तो तुझे और तेरी मां को जान से मार दूंगा।
महिला ने बताया कि वह अपने पति की इस क्रूरता से बहुत परेशान है। वो शुरु से उसके व उसके बच्चे के साथ मानसिक व शारीरिक क्रूरता करता आ रहा है। वह समाज में उसकी प्रतिष्ठा को खराब कर रहा है। उसके रिश्तेदारों तथा जान-पहचान वाले लोगों के घर जाकर उसकी बदनामी करता है, उसने उसका घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है।
महिला ने बताया कि दिनांक 10.5.2025 को उसका पति अपनी मां के साथ उसकी सहेली के घर गया और वहां जाकर उसको डराया धमकाया कि उसकी पत्नी से दूर रहे। वह जहां कहीं सड़क पर भी उसे मिल जाती है वह उसे गन्दी-गन्दी गालियां देता है और उसके चरित्र पर आरोप लगाता है और कहता ळै कि तुझे कहीं मुँह दिखाने लायक नहीं छोडूंगा। वह उसे मानसिक व शारीरिक तौर पर परेशान कर रहा है, उसे जान से मारने की धमकी देता है तथा खुद भी आत्महत्या करके उसे फंसाने की धमकी देता है।
महिला ने कहा कि भविष्य में यदि उसका पति कुछ भी गलत कदम उठाता है या उसे और उसके बच्चों को किसी भी प्रकार की हानि होती है तो उसका जिम्मेदार उसका पति व उसके मां-बाप होंगे। उसने अपति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 351(2), 352, 85 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई सुनील सुतेड़ी के हवाले की है।