काशीपुर : केवीआर हॉस्पिटल के पास पुल के नीचे बैठ कर बना रहे थे लूट की योजना, चढ़ गये पुलिस के हत्थे

0
336

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : थाना कुण्डा पुलिस टीम ने लूट व चोरी की योजना बनाते दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आपको बता दें कि एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा ऑपरेशन क्रेकडाउन के अन्तर्गत अवैध शराब की रोकथाम एवं धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अर्न्तगत एसपी अभय सिंह व सीओ वंदना वर्मा के निर्देशन और थानाध्यक्ष कुण्डा दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में कुण्डा पुलिस ने जरीफ उर्फ सिकन्दर पुत्र यासीन उर्फ शरीफ निवासी मजार के पीछे, ग्राम बैलजुड़ी तथा जुबेर पुत्र यासीन निवासी उपरोक्त को केवीआर हॉस्पिटल के पास हाईवे पुल के नीचे से लूट व चोरी की योजना बनाते हुए एक-एक अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 401 आईपीसी व 4/25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल, उपनिरीक्षक मनोहर चन्द, कांस्टेबल हरीश प्रसाद व गिरीश पाटनी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here