प्रकाश सिटी में किया गया सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर स्लोगन एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

0
540

काशीपुर (महानाद) : 21 मई 2023 को प्रकाश सिटी में PCRWA के तत्वावधान में इसकी इकाई वेस्ट मैनेजमेंट समिति के अभूतपूर्व प्रयास से सॉलिड वेस्ट निस्तारण के सन्दर्भ में एक स्लोगन एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों और निवासियों ने आगे आकर बढ़ चढ़कर अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित कर कार्यक्रम को एक नयी ऊंचाई पर पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं –

स्लोगन
इंग्लिश केटेगरी –

प्रेक्षा पंत – प्रथम
सात्विक गौड़ – द्वितीय
आरुष सिद्द्किी – तृतीय

हिंदी केटेगरी –

तृणव झा – प्रथम
भव्या गुप्ता – द्वितीय
नव्या गोयल – शाश्वत पांडेय – तृतीय

ओवरआल विनर -अंशिका झा –

कार्यक्रम के जज – झाँसी राव , प्रधानाचार्या विज़न वैली, प्रोफेसर रीता सचान, प्रणय कुमार रहे।

कार्यक्रम के स्पोंसर्स –

Pashupati Group , Kashipur, Devarpan Foods Pvt Ltd (KVS Group Company)

रश्मि गोयल – सभी के लिए आम पन्ना की भेंट
विशाल गुप्ता – मुख्य अतिथि और सभी जजेज़ के लिए भागवद गीता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here