गजब : नगर निगम की कूड़ा गाड़ी में चल रही रही थी तस्करी

0
443

हल्द्वानी (महानाद) : पुलिस ने नगर निगम की कूड़ा गाड़ी के जरिए की जा रही चरस की तस्करी का पर्दाफाश करते हुए गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर उसके पास से 195 ग्राम चरस बरामद की है।

आपको बता दें कि एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु प्रभावी चैकिंग कर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

उक्त क्रम में एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल जगदीश चन्द्र, सीओ भवाली प्रमोद साह के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष भीमताल विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा भीमताल क्षेत्र में चैंकिग के दौरान वाहन संख्या यूके04 सीबी 5362 काम्पैक्टर (डम्पर) नगर निगम का वाहन जिसमें कूड़ा लदा था और भीमताल से हल्द्वानी की तरफ जा रहा था, से 159 ग्राम चरस बरामद की गई।

बरामदगी के आधार पर वाहन चालक मनोज कुमार (29 वर्ष) पुत्र गोपाल राम निवासी फ्रैन्ड्रस कालोनी, देवलचौड़, हल्द्वानी जिला नैनीताल को मौके से गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना भीमताल में एनडीपीएस एक्ट की धारा 08/20/60 के तहत मुकदमा दर्ज कर चरस तस्करी में प्रयुक्त नगर निगम के वाहन काम्पैक्टर (डम्पर ) को सीज कर दिया।

पुलिस टीम में एसआई गुरविन्दर कौर, हे.कां. हुकुम सिंह, कां. संजय नेगी तथा नरेश परिहार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here