एसपी अक्षय प्रहलाद कोण्डे ने किया कोतवाली बागेश्वर का किया वार्षिक निरीक्षण

0
181

बागेश्वर (महानाद) : एसपी अक्षय प्रहलाद कोण्डे ने थाने में आने वाले फरियादियों से अच्छा व्यवहार रखते हुए उनकी सहायता करने, डायल 112/उत्तराखण्ड पुलिस एप की शिकायतों पर कम से कम समय में कार्यवाही करने और थाने में बेहतर साफ सफाई के साथ साथ स्मार्ट पुलिसिंग हेतु दिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिये।

आज दिनांक 5-09-2024 को एसपी बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोण्डे द्वारा कोतवाली बागेश्वर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना परिसर, कर्मचारी बैरक, थाना कार्यालय/सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई व व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। सम्बन्धित को निर्देशत किया गया कि थाना परिसर व थाना कार्यालयों में साफ-सफाई/रखरखाव का विशेष ध्यान रखा जाये।

एसपी कोण्डे द्वारा कोतवाली में नियुक्त समस्त पुलिसकर्मियों से शस्त्रों के संबंध में जानकारी लेकर शस्त्रों की हैंडलिंग कराई गई तथा शस्त्रों की साफ-सफाई/रखरखाव उचित रखने के निर्देश दिये गये।

आपदा उपकरणों का जायजा लेते हुए सभी आपदा उपकरणों को तैयारी की हालत में रखने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना अभिलेखों व ऑनलाइन पोर्टलों को अपडेट रखने के निर्देश

निरीक्षण में थाना/सीसीटीएनएस कार्यालय के समस्त अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण कर कार्यालय स्टाफ को अभिलेखों अध्यावधिक रखने, सीसीटीएनस कार्याे का अवलोकन कर सम्बन्धित कर्मियों को सभी आनलाईन पोर्टलों/उत्तराखण्ड पुलिस एप में प्राप्त शिकायतों/चरित्र सत्यापनों आदि में समय पर कार्यवाही कर निस्तारण के निर्देश दिये गये।

एसपी कोण्उे द्वारा महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर व डायल 112 की सूचनाओं से सम्बन्धित रजिस्टरों का अवलोकन किया गया तथा महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर अपडेट रखने व डायल 112 की सूचनाओं पर कम से कम समय में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा थाने में नियुक्त समस्त स्टाफ को थाने में आने वाले आगन्तुकों से शालीनतापूर्वक व्यवहार रखते हुए उनकी हरसंभव सहायता करने साथ ही थाने पर प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

एसपी द्वारा लम्बित मुकदमाती मालों के निस्तारण व लम्बित विवेचनाओं में शीघ्र साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूर्ण कर निस्तारण करने तथा लम्बित शिकायतों/जांच प्रार्थना पत्रों का समय पर निस्तारण कर न्यायालय से प्राप्त आदेशिकाओं को भी शत-प्रतिशत तामील करने हेतु निर्देशित किया गया।

एसपी द्वारा महिला/बाल अपराधों की रोकथाम हेतु स्कूलों/काँलेजों एवं सार्वजनिक स्थानों में अधिक से अधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को उनके अधिकारों/ नये कानूनों की जानकारी प्रदान करने के साथ ही उत्तराखण्ड़ पुलिस एप का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर एप में उपलब्ध सुविधाओं से आमजनमानस को जागरुक करने और कामकाजी महिलाओं/युवतियों का गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिये गये।

इसके बाद एसपी कोण्डे द्वारा अभिसूचना इकाई बागेश्वर का निरीक्षण किया गया। अभिसूचना इकाई को रिकॉर्ड को सही प्रकार से रखने/अध्यवधिक करने एवं सतर्क दृष्टि रखते हुए जनपद में होने वाली समस्त गतिविधियों पर निगरानी रखने आदि के संबंध में निर्देशित किया गया।

फायर स्टेशन बागेश्वर का निरीक्षण –
एसपी द्वारा कार्यालय, एमटी कार्यालय, गैराज का निरीक्षण कर फायर सर्विस के वाहनों/स्टोर में रखे उपकरणों/आपदा उपकरणों को चैक किया और उनके प्रयोग के बारे में जानकारी ली गई जिसमें समस्त वाहन व उपकरण कार्यशील दशा में पाए गए।
– कर्मचारी बैरक, मैस, स्टोर तथा ड्यूटी रूम को चैक किया गया तो साफ सफाई ठीक पायी गयी।
– फायर सीजन के मद्देनजर किसी भी प्रकार की घटना/आपदा से निपटने हेतु तैयारी की हालत में रहने व समस्त उपकरणों को चालू हालत में रखने हेतु निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में एसपी कोण्डे द्वारा फायर स्टेशन परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को हरा भरा रखने का संदेश दिया गया। तथा निरीक्षण के बाद उपस्थित कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं (विभागीय, पारिवारिक, स्वास्थ्य सम्बन्धी इत्यादि) के बारे में पूछा गया एवं बताई गई समस्याओं के निदान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान सीओ बागेश्वर अंकित कंडारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर कैलाश सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक अभिसूचना इकाई विजय मठपाल, निरीक्षक दूरसंचार अजय पाण्डे, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गोपाल सिंह रावत, पेशकार आनन्द लाल, पीआरओ सुनील बिष्ट, आशुलिपिक सुरेश कुमार सहित संबंधित स्टाफ उपस्थित रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here