एसपी ने किया पांच थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर, कई के बदले कार्यक्षेत्र

0
178
एसपी संभल कृष्ण कुमार

संभल (महानाद) : एसपी कृष्ण कुमार ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले 5 थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर कर दिया जबकि कई के कार्यक्षेत्र बदल दिये।

एसपी ने जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को मजबूत बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी चंदौसी, रजपुरा, जुनावई, हयातनगर तथा कुढ़ फत्तेहगढ़ को लाइन हाजिर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार चंदौसी कोतवाल अतर सिंह, रजपुरा थाना प्रभारी अमरपाल सिंह, हयातनगर थाना प्रभारी संत कुमार, कुढ़फत्तेहगढ़ थाना प्रभारी संदीप बालियान तथा जुनावई थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। वहीं, ऐंचोड़ा कंबोह थाना प्रभारी रेनू देवी को चंदौसी का नया कोतवाल बनाया गया है।

पुलिस लाइन में तैनात ओमप्रकाश गौतम को गुन्नौर भेजा गया है। बहजोई थाना प्रभारी योगेश कुमार को असमोली थाना प्रभारी तथा असमोली थाना प्रभारी योगेश कुमार को रजपुरा थाना प्रभारी बनाया गया है। हजरतनगर गढ़ी थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा को बहजोई का थाना प्रभारी बनाया गया है।

थानाध्यक्ष बनियाठेर एसआई मोहित कुमार काजला को हजरतनगर गढ़ी का थानाध्यक्ष बनाया गया है। चौकी प्रभारी सिरसी डॉ. रूकमपाल सिंह को ऐंचोड़ा कंबोह का थानाध्यक्ष बनाया गया है। चौधरी सराय चौकी प्रभारी एसआई चमन सिंह को हयातनगर थानाध्यक्ष बनाया गया है।

इंस्पेक्टर क्राइम रजपुरा राधेश्याम शर्मा को थानाध्यक्ष कुढ़ फत्तेहगढ़ बनाया गया है। नखासा थाने में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम वीरेंद्र कुमार को एसपी का पेशकार बनाया गया है। वहीं, बाबूराम गौतम को धनारी थानाध्यक्ष बनाया गया है।
पुलिस लाइन से सुनील कुमार सिंह को जुनावई थानाध्यक्ष बनाया है। इसके अलावा चंदौसी कोतवाली में निरीक्षक अपराध पूनम राठी को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना बनाया गया है। हयातनगर थाने में निरीक्षक अपराध अमरीश कुमार को थाना प्रभारी साइबर क्राइम की जिम्मेदारी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here